नई दिल्ली। देश में पेट्रोल डीजल के दाम बेकाबू हो चुके हैं। रोजाना दाम में इजाफा हो रहा है। पेट्रोल के बाद अब आज डीजल की कीमतों पर एक नजर डाल लेते हैं। एक दिन की शांति के बाद आज पेट्रोल-डीजल के दाम फिर बढ़े हैं। राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल के दाम अब 109 रुपये के करीब आ चुके हैं। डीजल भी 101 रुपये को पार चुका है।
पढ़ें- प्रधानमंत्री मोदी के साथ सर्वदलीय बैठक, दिल्ली पहुंचे जम्मू-कश्मीर के नेता.. .
मुंबई में पेट्रोल 104 रुपये के करीब
दिल्ली में पेट्रोल का रेट आज 97।76 रुपये, मुंबई में पेट्रोल आज 103।89 रुपये है, कोलकाता में पेट्रोल 97।63 रुपये है और चेन्नई में पेट्रोल 98।88 रुपये पर बिक रहा है।
पढ़ें- CRPF में बिना एग्जाम के ऑफिसर बनने का गोल्डन चांस, लाखों में मिलेगी…
मुंबई में डीजल 95।79 रुपये है। दिल्ली में डीजल 88।30 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। कोलकाता में डीजल 91।15 रुपये पर बिक रहा है और चेन्नई में डीजल का रेट 92।89 रुपये है।
पढ़ें- सोनिया गांधी सभी महासचिवों और प्रभारियों की बैठक बुलाई, महंगाई, कोर.
पेट्रोल डीजल की कीमतों में 4 मई के बाद से ही इजाफा शुरू हुआ था। तब से लेकर अबतक कीमतें 29 बार बढ़ाई जा चुकी हैं। आज पेट्रोल के दाम 26 पैसे और डीजल के रेट 7 पैसे बढ़े हैं। मुंबई में पेट्रोल 104 रुपये के करीब पहुंच चुकाहै। देश के 7 राज्यों में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के भाव से ज्यादा मिल रहा है।
4 मेट्रो शहरों में Petrol की कीमतें
शहर कल का रेट आज का रेट
दिल्ली 97।50 97।76
मुंबई 103।63 103।89
कोलकाता 97।38 97।63
चेन्नई 98।65 98।88
पढ़ें- मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ भाजपा में बैठकों का दौरा, भोपाल में बीजेपी का…
4 मेट्रो शहरों में Diesel के दाम
शहर कल का रेट आज का रेट
दिल्ली 88।23 88।30
मुंबई 95।72 95।79
कोलकाता 91।08 91।15
चेन्नई 92।83 92।89
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल 75 डॉलर प्रति बैरल के पार चला गया है। जिससे आगे भी कीमतों में बढ़ोतरी रहने की आशंका बनी हुई है। इस साल पेट्र्रोल और डीजल की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है, जबकि कटौती सिर्फ 4 बार हुई है। सिर्फ इस साल की बात करें तो पेट्रोल की कीमतें अबतक 14 परसेंट बढ़ी हैं। मार्च और अप्रैल में जब 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव होने थे, उसी दौरान कीमतें थमी रहीं। बल्कि मार्च में 3 बार और अप्रैल में एक बार कटौती भी हुई। पेट्रोल के दाम एक साल में 18 रुपये तक बढ़ चुके हैं। 24 जून, 2020 को दिल्ली में पेट्रोल का रेट 79।76 रुपये था।