छत्तीसगढ़ में गुरुवार से 2 रुपए महंगे मिलेंगे पेट्रोल-डीजल, वैट टैक्ट पर दी गई रियायत हटाई | petrol diesel price will Hike in chhattisgarh from Thursday

छत्तीसगढ़ में गुरुवार से 2 रुपए महंगे मिलेंगे पेट्रोल-डीजल, वैट टैक्ट पर दी गई रियायत हटाई

छत्तीसगढ़ में गुरुवार से 2 रुपए महंगे मिलेंगे पेट्रोल-डीजल, वैट टैक्ट पर दी गई रियायत हटाई

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:36 PM IST
,
Published Date: August 7, 2019 2:50 pm IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ की जनता को एक बार फिर महंगाई की मार झेलनी पड़ेगी। दरअसल सरकार ने बुधवार शाम पेट्रोल—डीजल पर लगने वाले वैट में दी गई रियायत को समाप्त करने का फैसला लिया है। सरकार के इस फैसले के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमतों में दो रुपए की बढ़ेतरी हो जाएगी। बता दें कि बुधवार को रायपुर में पेट्रोल 70.90 रुपए को है और डीजल की कीमत 69.32 रुपए था।

Read More: डीआरजी को मिली बड़ी कामयाबी, एक लाख का इनामी समेत दो नक्सली गिरफ्तार

गौरतलब है कि वर्तमान में छत्तीसढ़ में कर सहित डीजल 69.27 रूपए प्रति लीटर और पेट्रोल 70.85 रूपए प्रति लीटर है। जिसमें डीजल में वैट भार लगभग 12.85 रूपए और पेट्रोल में वैट भार लगभग 13.95 रूपए है। डीजल और पेट्रोल के मूल्यों में अप्रत्याशित वृद्धि को देखते हुए केन्द्र सरकार द्वारा अक्टूबर 2018 में 2 रूपए प्रति लीटर की राहत देते हुए इसी तरह राज्यों को भी 2 रूपया प्रति लीटर राहत देने को कहा गया था। जिस पर छत्तीसगढ़ शासन द्वारा 5 अक्टूबर 2018 से डीजल और पेट्रोल पर वैट की दर 25 प्रतिशत से घटाकर 21 प्रतिशत करने की अधिसूचना जारी की गई थी जो 31 मार्च 2019 तक प्रभावशील थी इसे पुनः 31 मार्च 2020 तक बढ़ाया गया था। 

Read More: नहीं शांत हो रही पाकिस्तान की बौखलाहट, भारत के साथ व्यापारिक संबंध तोड़ने का लिया फैसला

जुलाई 2019 में केन्द्र सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट में डीजल और पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी तथा सेस के रूप में 2 रूपया प्रति लीटर की वृद्धि की गई है। इस वृृद्धि से वर्तमान में केन्द्र सरकार द्वारा डीजल में आरोपित एक्साइज ड्यूटी तथा सेस 15.83 रूपए प्रति लीटर और पेट्रोल पर 19.98 रूपए प्रति लीटर है। छत्तीसगढ़ राज्य में डीजल और पेट्रोल की वर्तमान कीमत तथा वर्तमान वैट की दरों के आधार पर डीजल पर प्रति लीटर कर भार लगभग 12.85 रूपए तथा पेट्रोल पर लगभग 13.95 रूपए है जो केन्द्र सरकार द्वारा आरोपित कर की तुलना में डीजल में 3 रूपए और पेट्रोल में 6 रूपए प्रति लीटर कम है।

Read More: गुरुदेव रवीन्द्रनाथ टैगोर की पुण्यतिथि पर सीएम ने दी श्रध्दाजंलि

चूंकि केन्द्र सरकार द्वारा डीजल और पेट्रोल पर 2 रूपए प्रति लीटर कर भार में वृद्धि की जा चुकी है तथा केन्द्र सरकार द्वारा आरोपित कर राज्य द्वारा आरोपित वैट की तुलना में काफी अधिक है। अतः राजस्व हित को देखते हुए डीजल और पेट्रोल में वैट की दर में दी गई रियायत को समाप्त करते हुए वैट अधिनियम की अनुसूची अनुसार डीजल पर वैट दर 25 प्रतिशत $ 1 रूपया प्रति लीटर तथा पेट्रोल पर 25 प्रतिशत $ 2 रूपया प्रति लीटर रखा गया है। वैट की दर में वृद्धि से डीजल और पेट्रोल की कीमतों में लगभग 2.25 रूपए की वृद्धि होगी। 

Read More: राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का ट्रांसफर, 7 अफसरों का तबादला आदेश जारी