पेट्रोल- डीजल की दामों में इजाफा होने से बढ़ीं सीमेंट की कीमतें, जल्द घटेंगे सीमेंट के दाम - घनश्याम तिवारी | Petrol- Diesel price increases, cement prices increased - Congress Cement prices will come down soon - Ghanshyam Tiwari

पेट्रोल- डीजल की दामों में इजाफा होने से बढ़ीं सीमेंट की कीमतें, जल्द घटेंगे सीमेंट के दाम – घनश्याम तिवारी

पेट्रोल- डीजल की दामों में इजाफा होने से बढ़ीं सीमेंट की कीमतें, जल्द घटेंगे सीमेंट के दाम - घनश्याम तिवारी

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:02 PM IST
,
Published Date: March 20, 2021 4:58 pm IST

रायपुर ।  प्रदेश में सीमेंट के बढ़े दामों की वृद्धि को लेकर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी वरिष्ठ प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी ने कहां की, वैश्विक महामारी कोरोना और उससे उपजे हालातों से समूचा देश कराह रहा है, जहां आम गरीब लोगों को एक और आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है तो वहीं लाखों लोगों की नौकरियां चली गई है, युवा बेरोजगार हो चुके हैं, वहीं उद्योग, व्यवसाय जगत मंदी के दौर से गुजर रहा है। खाने के तेल और अन्य वस्तुओं की   कालाबाज़ारी से महंगाई चरम पर है ।

Read More: इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को दिया पहले बल्लेबाजी का न्योता, आज फाइनल मुकाबला

कांग्रेस ने कहा कि  केंद्र की मोदी सरकार ने घरेलू गैस, पेट्रोल-डीजल के दामों में बेतहाशा वृद्धि की है। पेट्रोल-डीजल पर प्रति लीटर 32 रु, से 35 रु बढ़ाए हैं। सरकार ने अपनी आमदनी बढ़ाने के चलते इन विपरीत परिस्थितियों में भी ईधन तेल के दाम बढ़ा दिए हैं, जिससे हर वस्तु का माल भाड़ा बढ़ गया है जो जनता की जेब पर बोझ बन गया है।

ये भी पढ़ें: RSS में बड़ा बदलाव! दत्तात्रेय होसबले बने नए सरकार्यवाह, भैयाजी जोशी की जगह ल…

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी ने कहा कि, भूपेश सरकार के आते ही रमन सरकार में बिकने वाले सीमेंट के दाम 300 रु, की जगह 230 रु, से 240 रु पहुंच गए हैं। राज्य निर्माण के बाद यह पहली बार हुआ जब सवा दो सालों तक सीमेंट के दाम  नहीं बढ़े हैं। मोदी सरकार के द्वारा बढ़े पेट्रोल-डीजल के दामों की वजह से ट्रांसपोर्टरों को मिलने वाले कमीशन से उन्हें नुकसान उठाना पड़ रहा था, जिसके चलते वर्तमान में सीमेंट के दाम बढ़े हैं, मगर यह भी सत्य है संवेदनशील भूपेश सरकार के जिम्मेदार मंत्री मोहम्मद अकबर की पहल पर ट्रांसपोर्टरों के साथ की गई बैठक से सकारात्मक निष्कर्ष निकले हैं जिससे जल्द ही सीमेंट के दाम घट जाएंगे।

 
Flowers