जल्द बढ़ेंगी पेट्रोल और डीजल की कीमतें, उत्पादन में कटौती को लेकर ओपेक देशों की बैठक | Petrol and diesel prices to increase soon, OPEC countries meeting to cut production

जल्द बढ़ेंगी पेट्रोल और डीजल की कीमतें, उत्पादन में कटौती को लेकर ओपेक देशों की बैठक

जल्द बढ़ेंगी पेट्रोल और डीजल की कीमतें, उत्पादन में कटौती को लेकर ओपेक देशों की बैठक

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:21 PM IST
,
Published Date: April 10, 2020 1:31 pm IST

नई दिल्ली। कच्चे तेल की कीमत में आई भारी गिरावट के बीच सऊदी अरब की तरफ से OPEC+ देशों की बैठक बुलाई गई थी । इस बैठक का मकसद सामूहिक रूप से उत्पादन में कटौती कर कीमत में तेजी लाने का था। हालांकि मेक्सिको की जिद के कारण यह डील फाइनल नहीं हो पाई। डील को लेकर सकारात्मक उम्मीद के बीच कच्चे तेल का भाव इंटरनैशनल मार्केट में 32 डॉलर प्रति बैरल के करीब चल रहा है।

ये भी पढ़ें:लॉक डाउन के दौरान महाबलेश्वर में घूमते पाए गए DHLF के प्रमोटर क​पिल वधावन और …

इस बैठक में जुलाई तक उत्पादन में प्रतिदिन एक करोड़ बैरल की कटौती करने और उसके बाद इस साल के अंत तक प्रतिदिन 80 लाख बैरल कटौती की योजना थी। इस योजना के तहत मैक्सिको को जितनी कटौती करनी है, वह उसके लिए तैयार नहीं है। ओपेक ने शुक्रवार को कहा कि मेक्सिको को छोड़कर प्रमुख तेल उत्पादक देशों ने मई और जून में उत्पादन में प्रतिदिन एक करोड़ बैरल की कटौती करने पर सहमति जताई है।

ये भी पढ़ें: कोरोना के खिलाफ लड़ाई: कोटक महिंद्र बैंक के CEO उदय इस साल केवल 1 र…

वीडियो कांफ्रेंस के जरिए हुई वार्ता के बाद ओपेक ने कहा कि उत्पादन में जुलाई से दिसंबर तक 80 लाख बैरल प्रतिदिन की कटौती करने के समझौते पर सहमति मैक्सिको के रुख पर निर्भर करेगी। मैक्सिको ने इस पर अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। हालांकि, विश्लेषकों का कहना है कि मांग में आई कमी के कारण इतनी कटौती भी पर्याप्त नहीं होगी।

ये भी पढ़ें: लॉकडाउन में इंटरनेट की स्पीड पर लगा ताला, मोबाइल डेटा स्पीड में दु…

वहीं अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि कच्चे तेल की गिरती कीमतों पर लगाम लगाने के लिए रूस और सऊदी अरब समझौते के करीब हैं। कोरोना वायरस संकट के बीच तेल की कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिली है।

 
Flowers