नई दिल्ली। दिल्ली में एक बार फिर पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ गए हैं। पेट्रोल की कीमत 0.57 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 74.57 रुपये प्रति लीटर हो गया है और डीजल की कीमत 0.59 रुपये की बढ़ोतरी के साथ दाम 72.81 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
पढ़ें- कोरोना के मामले में भारत दुनिया में चौथा सबसे प्रभावित देश, 1 दिन में यूके, स…
ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने गुरुवार यानी 11 जून 2020 को भी पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाए थे। गुरुवार को पेट्रोल और डीजल के दामों में 60 पैसों की बढ़ोत्तरी की गई थी।
पढ़ें- मन के हारे हार, मन के जीते जीत, इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स के 95वें वार…
बता दें कि छह हफ्तों तक फ्यूल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया था। 16 मार्च से ही तेल कंपनियां तेल के दामों में कोई बदलाव नहीं कर रही थी, जिसके बाद अब पिछले पांच दिनों से लगातार तेल के दामों में बड़ी बढ़ोत्तरी हो रही है।
अनशन खत्म कराना है तो अकाल तख्त के जत्थेदार के…
19 mins ago