भोपाल। राज्य सरकार ने पेट्रोल और डीजल के वर्तमान अतिरिक्त कर में 1-1 रुपए की वृद्धि कर दी है, जिसके बाद पेट्रोल पर 4.5 रुपये एवं डीजल पर 3 रुपये प्रति लीटर अतिरिक्त कर हो गया है। कोविड 19 संक्रमण के दौरान राजस्व संग्रहण में आई कमी के कारण यह निर्णय लिया गया है।
ये भी पढ़ें: ऑयल इंडिया लिमिटेड के गैस के कुंए में लगी भीषण आग, मची अफरातफरी
बता दें कि इसके पहले आज दिल्ली में एक बार फिर पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ गए हैं। पेट्रोल की कीमत 0.57 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 74.57 रुपये प्रति लीटर हो गया है और डीजल की कीमत 0.59 रुपये की बढ़ोतरी के साथ दाम 72.81 रुपये प्रति लीटर हो गया है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने गुरुवार यानी 11 जून 2020 को भी पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाए थे। गुरुवार को पेट्रोल और डीजल के दामों में 60 पैसों की बढ़ोत्तरी की गई थी।
ये भी पढ़ें: GST काउंसिल की बैठक: लेट फीस पर मिली राहत, GSTR 3B के लिए नया विंडो, राज्यों …