रायपुर: पेट्रोल -डीजल के भाव ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है। बीते मई महीने में पेट्रोल 3 रुपए 83 पैसे और डीजल 4 रुपए 42 पैसे महंगा हुआ है। 4 मई से 31 मई के बीच 16 बार तेल के भाव में बढ़ोतरी देखी गई। देश के 130 जिलों में पेट्रोल 100 रुपए के पार बिक रहा है। श्रीगंगानगर और अनूपपुर में पेट्रोल 105 रु पहुंच गया है।
Read More: कल से शुरू होगा बसों का संचालन, संभागायुक्त के निर्देश पर BCLL ने लिया फैसला
जानें प्रमुख महानगरों में कितनी है कीमत
आज दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल और डीजल की कीमतें इस प्रकार हैं।
शहर डीजल पेट्रोल
दिल्ली 85.38 94.49
मुंबई 92.69 100.72
कोलकाता 88.23 94.50
चेन्नई 90.12 95.99
भारत में 2025 में भी जारी रहेगा एफडीआई प्रवाह
2 hours ago