इंदौर: मध्यप्रदेश में उपचुनाव और राज्यसभा चुनाव को लेकर सियायी सरगर्मी जोरों पर है। उपचुनाव से पहले राजनीतिक दलों के नेताओं के बीच सियासी बयानबाजी का दौर एक बार फिर शुरू हो गया है। इसी बीच खबर आई है कि राज्यसभा चुनाव को स्थगित करने के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है। इस याचिका पर सुनवाई 16 जून मंगलवार को होगी। बता दें कि एक बार पहले भी राज्यसभा चुनाव को कोरोना वायरस के चलते राज्यसभा चुनाव स्थगित किया गया था।
Read More: पर्दे पर ‘धोनी’ को कर दिया था जीवंत, किसी ने नहीं सोचा था इस तरह कहेंगे दुनिया को अलविदा
याचिकाकर्ता ने राज्यसभा चुनाव स्थगित करने की मांग करते हुए अपनी याचिका में कहा है कि विधानसभा उपचुनाव संपन्न होने तक राज्यसभा चुनाव स्थगित कर दिया जाए। उन्होंने अपनी याचिका में आगे कहा है कि जब राज्यसभा चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने नोटिफिकेशन जारी किया था, तब विधानसभा में 230 विधायक थे। लेकिन अब 10 प्रतिशत विधायक कम हो गए हैं।
Read More: बॉलीवुड एक्टर सुशांत राजपूत ने खुदकुशी कर ली है, बांद्रा में फांसी लगाकर दी जान
याचिकाकर्ता ने आगे कहा है कि रिप्रजेन्टेशन ऑफ पीपल्स एक्ट 1950 के तहत राज्यसभा चुनाव में सभी क्षेत्रों का होना प्रतिनिधित्व चाहिए। 24 सीटें खाली होने के चलते सभी क्षेत्रों को प्रतिनिधित्व नहीं हो पाएगा।
गौरतलब है कि निर्वाचन आयोग ने राज्यसभा चुनाव के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार 19 जून को 10 राज्यों की 24 राज्यसभा सीटों पर चुनाव होना है। इनमें गुजरात- 4 सीट, आंध्र प्रदेश- 4 सीट, झारखंड- 2 सीट, मध्य प्रदेश- 3 सीट, राजस्थान- 3 सीट, कर्नाटक- 4 सीट, मणिपुर- 1 सीट, मेघालय- 1 सीट, मिजोरम- 1 सीट, अरुणाचल प्रदेश- 1 सीट शमिल है।