CGPSC 2019 परीक्षा को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर, प्री परीक्षा में पूछे गए 8 प्रश्नोत्तरों को गलत बताने का मामला | Petition filed in the High Court regarding the PSC 2019 exam

CGPSC 2019 परीक्षा को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर, प्री परीक्षा में पूछे गए 8 प्रश्नोत्तरों को गलत बताने का मामला

CGPSC 2019 परीक्षा को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर, प्री परीक्षा में पूछे गए 8 प्रश्नोत्तरों को गलत बताने का मामला

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:53 PM IST
,
Published Date: July 1, 2020 8:12 am IST

बिलासपुर। बिलासपुर हाईकोर्ट में 2019 में पीएससी की परीक्षा के मामले याचिका दायर की गई है। प्री एक्जाम में पूछे गए 8 प्रश्नों को लेकर याचिका दायर हुई है। जिसमें कहा गया है कि मॉडल आंसर में सही बताए गए उत्तरों को संशोधित मॉडल आंसर में गलत बताया गया था।

ये भी पढ़ें: राज्य सरकार की तरफ से बयान देने 2 मंत्री अधिकृत, इन मंत्रियों को दी गई जिम्मेदारी

बता दें कि यह याचिका 24 अभ्यर्थियों ने दायर की है, इस मामले में हाईकोर्ट ने CGPSC को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है, मामले में 2 हफ्ते बाद फिर से सुनवाई होगी।

ये भी पढ़ें: पत्थलगांव में लापता मासूम बच्ची का 8 दिनों बाद भी नहीं चला पता, मात…

 
Flowers