82 प्रतिशत आरक्षण के खिलाफ याचिका पर हाईकोर्ट में हुई सुनवाई, कोर्ट ने 10 दिन के भीतर मांगा जवाब | Petition against 82 percent reservation in cg highcourt

82 प्रतिशत आरक्षण के खिलाफ याचिका पर हाईकोर्ट में हुई सुनवाई, कोर्ट ने 10 दिन के भीतर मांगा जवाब

82 प्रतिशत आरक्षण के खिलाफ याचिका पर हाईकोर्ट में हुई सुनवाई, कोर्ट ने 10 दिन के भीतर मांगा जवाब

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:43 PM IST
,
Published Date: September 13, 2019 7:13 am IST

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार द्वारा आरक्षण बढ़ाने के फैसले के बाद प्रदेश में कुल 82 प्रतिशत आरक्षण हो गया है। 82 प्रतिशत आरक्षण के मामले में शुक्रवार को बिलासपुर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। मामले में सुनवाई करते हुए होईकोर्ट ने सरकार से 10 दिन के भीतर जवाब मांगा है। मामले में सुनवाई चीफ जस्टिस के बेंच में सुनवाई हुई।

Read More: अवैध खनन को लेकर शासन को हाईकोर्ट का निर्देश, प्रदेशभर में बनेंगे चेक पोस्ट, कटेंगे इलेक्ट्रॉनिक चालान

छत्तीसगढ़ में 82 प्रतिशत आरक्षण दिए जाने के मामले को लेकर बिलासपुर निवासीस आदित्य तिवारी ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ में लोक पदों व सेवाओं और शैक्षणिक संस्थाओं में प्रवेश के लिए लागू आरक्षण को 58 से बढ़ाकर 82 फीसदी कर दिया गया है। इसके तहत अनुसूचित जनजाति वर्ग को 32 प्रतिशत, अनुसूचित जाति वर्ग को 12 की जगह 13 प्रतिशत और अन्य पिछड़ा वर्ग को 14 की जगह 27 प्रतिशत आरक्षण देने का निर्णय लिया गया है। वहीं, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को भी अब 10 प्रतिशत आरक्षण का लाभ दिया जाएगा। इसके विरोध में ही हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई थी।

Read More: भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, रेलवे प्रशासन ने इन इलाकों में किया हाई अलर्ट

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/A_ZfyH8aUUg” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers