विधायक को ही दे डाली जान से मारने की धमकी,शख्स ने की ड्राइवर से मारपीट, अब हुआ गिरफ्तार | This person gave the same threat to the MLA, killed the driver, assaulted the driver, now arrested

विधायक को ही दे डाली जान से मारने की धमकी,शख्स ने की ड्राइवर से मारपीट, अब हुआ गिरफ्तार

विधायक को ही दे डाली जान से मारने की धमकी,शख्स ने की ड्राइवर से मारपीट, अब हुआ गिरफ्तार

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:06 PM IST
,
Published Date: September 28, 2019 9:31 am IST

कटनी। विधायक को धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम दीपू सिंह है जिसने विधायक के ड्राइवर के साथ मारपीट भी की थी, और इतना ही नही उसने बड़वारा विधायक विजय राघवेंद्र सिंह को जान से मार देने की धमकी भी दी थी। बड़वारा पुलिस ने ने कार्रवाई करते हुए दीपू सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।

ये भी पढ़ें — नक्सलियों ने किया ब्लास्ट, ओपनिंग पार्टी थी निशाने पर

बता दें कि ​बड़वारा विधायक विजय राघवेंद्र सिंह कांग्रेस पार्टी के विधायक हैं। वहीं आरोपी दीपू सिंह को आदतन अपराधी बताया जा रहा है जिसके खिलाफ उमरिया थाने में भी कई मामले दर्ज हैं।

 
Flowers