Latest news for Permanent employees 2021 : परमानेंट कर्मचारियों को लग सकता है बड़ा झटका, अस्थाई कर्मियों के लिए अच्छी खबर.. | Permanent employees may get a big setback, good news for temporary workers

Latest news for Permanent employees 2021 : परमानेंट कर्मचारियों को लग सकता है बड़ा झटका, अस्थाई कर्मियों के लिए अच्छी खबर..

Latest news for Permanent employees 2021 : परमानेंट कर्मचारियों को लग सकता है बड़ा झटका, अस्थाई कर्मियों के लिए अच्छी खबर..

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:29 PM IST
,
Published Date: July 9, 2021 8:17 am IST

Latest news for Permanent employees 2021

नई दिल्ली । कोरोना काल में कई लोग बेरोजगार हो चुके हैं। अब एक और बुरी खबर सामने आई है। एक सर्वे में दावा किया गया है कि कोरोना महामारी की वजह से फ्रेशर लेवल पर परमानेंट नौकरी की चाहत रखने वालों को तगड़ा झटका लगेगा, जबकि टेम्परेरी वर्कर्स को बेहतर मौके मिलेंगे।

पढ़ें- मिलने वाली है 2000 रुपए की किस्त.. गलती न करें नहीं तो रुक जाएगी रकम.. ऐसे करें चेक डिटेल

सर्वे कराने वाली कंसल्टेंट कंपनी के चीफ की माने तो इस साल की शुरुआत में भारत में इकोनॉमिक ग्रोथ रिकवरी अच्छी चल रही थी, और हायरिंग भी तेजी से हो रही थी। लेकिन कोरोना महामारी की दूसरी लहर का बेरोजगारी की दर और हायरिंग प्रक्रिया पर बेहद बुरा असर पड़ा। प्रतिबंधों की वजह से कई सेक्टर्स में लोगों की नौकरियां चली गईं।

पढ़ें- राजद्रोह का केस दर्ज होने के बाद निलंबित IPS जीपी स…

सर्वे में शामिल ज्यादातर लोगों ने माना कि देश में हायरिंग को लेकर हालात अभी होल्ड पर हैं, क्योंकि देश अभी दूसरी लहर की चपेट में है। इसके अलावा राज्यों की ओर से लगाए गए प्रतिबंधों, लॉकडाउन की वजह से कई सेक्टर्स पर असर पड़ा है। हालांकि सर्वे में 51 परसेंट लोगों ने माना कि साल के अंततक हालात बेहतर होंगे, जबकि 61 परसेंट का कहना है कि प्राइवेट सेक्टर में नौकरियों की एक बार फिर से बहार आएगी।

पढ़ें- घर में टीवी देख रहे थे परिजन, बिजली कर्मचारी बनकर घ…

स्टाफिंग और HR सर्विस मुहैया कराने वाली कंपनी Genius Consultants के मुताबिक 57 परसेंट से ज्यादा प्रतिभागियों का मानना ​​है कि परमानेंट कर्मचारियों के लिए नई नौकरी की स्थिति पर हायरिंग फ्रीज का बुरा असर पड़ेगा। हालांकि 43 परसेंट यही बात टेम्परेरी वर्कर्स के लिए मानते हैं। ये ऑनलाइन सर्वे 28 मई से लेकर 30 जून, 2021 तक सभी सेक्टर्स के 1000 से ज्यादा कंपनी लीडर्स और एग्जीक्यूटिव्स के बीच कराया गया। 

पढ़ें- How many Days Delhi banks will be closed : शनिवार स…

उनका कहना है कि परमानेंट के मुकाबले टेम्परेरी वर्कर्स ज्यादा अच्छे तरीके से नौकरी पा सकेंगे, क्योंकि ई-कॉमर्स सेक्टर्स में उनके लिए काफी बेहतर मौके हैं। सर्वे के मुताबिक 69 परसेंट लोगों ने माना है कि ट्रैवल और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर सबसे ज्यादा प्रभावित होंगे। मैन्यूफैक्चरिंग, मीडिया और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री पर भी बुरा असर पड़ेगा।

 
Flowers