कोरोना वायरस से बचने लोगों को कुल्हड़ में पिलाया जाएगा 'गोमूत्र', फिर होगा हवन | People will be fed in Koolhar to avoid Corona virus 'cow urine'

कोरोना वायरस से बचने लोगों को कुल्हड़ में पिलाया जाएगा ‘गोमूत्र’, फिर होगा हवन

कोरोना वायरस से बचने लोगों को कुल्हड़ में पिलाया जाएगा 'गोमूत्र', फिर होगा हवन

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:33 PM IST, Published Date : March 13, 2020/10:48 am IST

नई दिल्ली। कोरोना वायरस पूरी दुनिया में फैल चुका है। जानलेवा कोरोना वायरस से बचने अब कई तरह के उपाए किए जा रहे हैं। सामने आए एक मामले ने लोगों को हैरान कर दिया है। दरअसल कोरोना वायरस से बचने के लिए देश की राजधानी दिल्ली में एक अनोखी पार्टी का आयोजन किया। जिसका नाम गोमूत्र पार्टी रखा गया।

Read More News: आज बेगलूरु से भोपाल लौटेंगे मध्यप्रदेश के 19 विधायक, दो चार्टर्ड प्…

अखिल भारतीय हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि ने बताया कि देश में इस वक्त कोरोना का डर और दहशत है। इससे बचने के लिए गोमूत्र पार्टी का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि गोमूत्र पार्टी में पहले हवन होगा, फ‍िर कुल्हड़ में गोमूत्र प‍िलाया जाएगा। उसके बाद भजन होगा”।

Read More News: जब अमित शाह की गुगली में फंस गए कपिल सिब्बल, आखिरकार बोलना पड़ा कि 

गोमूत्र पिलाए जाने को लेकर कहा कि चक्रपाणि ने कहा कि “गोमूत्र में 32 तरह के ऐसे तत्व होते हैं जो शरीर की प्रत‍िरोधक क्षमता को ठीक रखते हैं। गोमूत्र के सेवन के बाद कोरोना होगा ही नहीं, यद‍ि क‍िसी को कोरोना हो जाए तो गोमूत्र के सेवन से धीरे-धीरे ठीक हो जाएगा।” चक्रपाणि ने इसके पीछे शास्त्रों का जिक्र करते हुए कहा कि इस बात का उल्लेख शास्त्रो में भी किया गया है। उन्होंने बताया कि गोमूत्र पार्टी का आयोजन पूरे भारत में करेंगे और कोरोना से बचाव की तैयारी करेंगे।

Read More News: छत्तीसगढ़ में 8वीं, 9वीं और 11 वीं की परीक्षाएं रद्द, शिक्षा विभाग …

बता दें कि कोरोना वायरस से मरने वालों की सख्या 5 हजार के करीब पहुंच गई है। सबसे ज्यादा चीन, इटली और ईरान में फैला हुआ है। कई बड़े देशों में अभिनेता, खिलाड़ी, राजनेता सहित अन्य बड़े सितारे में भी कोरोना की चपेट में आने की खबरें मिल रही है। भारत में भी कोरोना का जबरदस्त खौफ है। यहां भी एक के बाद सं​क्रमित मरीज मिल रहे हैं।

Read More News: कोरोना वायरस का खतरा, आईपीएल 15 अप्रैल तक टला, खेल मंत्रालय ने जारी…