राजनांदगांव: जिले के सोमनी स्थित संस्कारधानी कोविड केयर सेंटर में मरीजों के संक्रमण से मुक्त होने पर संगीत की धुन और पुष्प वर्षा कर घर के लिए विदा किया गया। सोमनी में कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए जनप्रतिनिधि शाहिद भाई की पहल पर सोमनी क्षेत्र के उद्योगपतियों, माहेश्वरी पंचायत और चेंबर ऑफ कॉमर्स राजनांदगांव के विशेष सहयोग से शुरू किया गया है।
20 अप्रैल से शुरू हुई इस संस्था से स्वस्थ होकर जाने वाले 7 लोगों को पारंपरिक संगीत और गुलाब की पंखुड़ियों के छिड़काव के साथ विदाई दी गई। सेंटर के संचालक शाहिद भाई ने बताया कि कोरोना के दूसरे दौर में प्रदेश सहित जिले के संक्रमित और अस्पतालों में जगह नहीं मिलने के कारण हो रही परेशानियों को देखते हुए उन्हें राहत दिलाने के उद्देश्य से संस्कारधानी कोविड सेंटर की शुरुआत की गई है, जिसमें ऑक्सीजन बेड और सामान्य बेड की व्यवस्था है।
Follow us on your favorite platform: