दिल्ली। कोरोना संक्रमित देशों से वापस आए यात्रियों की आइसोलेशन की तिथि 14 दिन से बढ़ाकर 28 दिन कर दिया गया है।
आदेश देखने के लिए स्क्रॉल करें-
15. Surv_guidance NCDC (1) by Abhishek Mishra on Scribd
पढ़ें- पीएम मोदी ने भारत के राजनयिक मिशनों के प्रमुखों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग क…
पहले यह आइसोलेशन 14 दिनों का था।
लेकिन अब भारत सरकार से जारी गाइड लाइन के मुताबिक 28 दिनों तक आइसोलेशन में रहना पड़ेगा।
पढ़ें- Coronavirus: देश में पिछले 24 घंटे में कोविड 19 के 92 नए मामले, चार…
अब विदेश वापसी की तारीख से 28 दिनों तक आइसोलेशन की तिथि तय की गई है।
Follow us on your favorite platform: