नई दिल्ली। केरल के कोल्लम की पुलिस कमिश्नर मरीन जोसफ अपने अच्छे रिकॉर्ड्स से लेकर जटिल क्रिमिनल केस सॉल्व करने की उनकी काबिलियत ने लोगों को उनका मरीद बना दिया है। हाल में मरीन अपनी टीम के साथ सऊदी अरब गई थी वहां उन्होंने बच्ची से रेप के आरोपी बलात्कारी को दबोचकर भारत लाई थीं। मरीन के इस काम की जमकर तारीफ हुई थी।
पढ़ें- कर्नाटक का नाटक, कुमारस्वामी सरकार का फ्लोर टेस्ट आज, खत्म हो सकती है सियासी
मरीन कुछ साल पहले भी अपने एक स्टंट से सुर्खियों में थी। दरअसल कुछ मीडिया हाउस ने 10 खूबसूरत आईपीएस अफसरों में उनका नाम शामिल किया था। इसे लेकर मरीन जोसफ ने आपत्ति जताई थी। मरीन ने महिलाओं को उनकी खूबसूरती और लुक्स के आधार पर जज करने पर आपत्ति जताई थी। मरीन के इस बयान की लोगों ने जमकर तारीफ की थी। सोशल मीडिया में भी उनका ये बयान जमकर ट्रैंड हुआ था।
पढ़ें- अमेरिकी सांसद ने ट्रंप के बयान को बताया गलत, पाकिस्तान से मोदी कभी …
बता दें 25 साल की उम्र में ही मरीन जोसफ आईपीएस अफसर बन गई थीं। मरीन स्कूली पढ़ाई के दिनों से ही होनहार छात्र रही है। छात्र जीवन के दौरान से ही वे पुलिस सेवा में जाना चाहती थी।
पढ़ें- मोदी सरकार जल्द लागू कर सकती है ये नियम, लेन-देन के लिए आवश्यक होगा…
पूर्व गृह मंत्री सहित 6 IAS, IPS अफसरों के खिलाफ FIR दर्ज