गाजियाबाद: मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में रविवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया था। इस कार्यक्रम में आरएसएस चीफ मोहन भागवत भी शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान मोहन भागवत ने हिंदुओं और मुस्लिम लोगों के डीएनए को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि सभी भारतीयों का डीएनए एक है, चाहे वे किसी भी धर्म के हों।
मोहन भागवत ने कहा है कि हिंदू-मुस्लिम एकता भ्रामक है, क्योंकि वे अलग नहीं, बल्कि एक हैं। पूजा करने के तरीके को लेकर लोगों के बीच अंतर नहीं किया जा सकता। कुछ काम ऐसे हैं जो राजनीति नहीं कर सकती। राजनीति लोगों को एकजुट नहीं कर सकती। राजनीति लोगों को एकजुट करने का हथियार नहीं बन सकती है।
It has been proven that we’re descendants of the same ancestors from the last 40,000 years. People of India have same DNA. Hindu & Musilm are not two groups, there is nothing to unite, they’re already together: RSS Chief Mohan Bhagwat in Ghaziabad pic.twitter.com/q1kOF1GmI3
— ANI UP (@ANINewsUP) July 4, 2021
उन्होंने आगे कहा कि यह सिद्ध हो चुका है कि हम पिछले 40,000 सालों से एक ही पूर्वजों के वंशज हैं। भारत के लोगों का डीएनए एक जैसा है। हिंदू और मुसलमान दो समूह नहीं हैं, एकजुट होने के लिए कुछ भी नहीं है, वे पहले से ही एक साथ हैं।
There are some works that politics can’t do. Politics can’t unite people. Politics can’t become tool to unite people but can become a weapon to distort unity: RSS Chief Mohan Bhagwat at launch of ‘The Meetings of Minds: A Bridging Initiative, written by Dr Khawaja Iftikhar Ahmed’ pic.twitter.com/l2hsI0HV2R
— ANI UP (@ANINewsUP) July 4, 2021