नई दिल्ली। एक लड़की का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि एक लड़की मंदिर के बाहर से ही हाथ जोड़कर निकल रही थी। लेकिन ऐकाएक उस वक्त ऐसी घटना हो जाती है जिसने सभी को हैरान कर दिया।
पढ़ें- कोरोना के खौफ के चलते मध्यप्रदेश में आईफा अवॉर्ड टल.
वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की मंदिर के बाहर ही हाथ जोड़ने के बाद गाड़ी स्टार्ट कर रही थी। उसके हाथ से क्लच छूट गया और गाड़ी उसको लेकर मंदिर के अंदर घुस गई।
पढ़ें- YES बैंक संकट में: 1 महीने तक 50 हजार ही निकाल पाए…
गाड़ी उसको लेकर सीधे नंदी के पास आकर गिरी। लोग लड़की को उठाने के लिए आ गए। लड़की उठी और गाड़ी उठाकर निकल गई।
Same Sex Marriage : परिवार को रास न आया दो…
4 days agoकपल को लगी कौवा बिरयानी की तलब.. जान से मार…
6 days ago