चपरासियों को सहायक ग्रेड-03 के पद पर किया गया प्रमोट, 10 दिनों में कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश, देखें लिस्ट | Peons promoted to the post of Assistant Grade-03 Instructions for joining 10 days, see list

चपरासियों को सहायक ग्रेड-03 के पद पर किया गया प्रमोट, 10 दिनों में कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश, देखें लिस्ट

चपरासियों को सहायक ग्रेड-03 के पद पर किया गया प्रमोट, 10 दिनों में कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश, देखें लिस्ट

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:02 PM IST
,
Published Date: May 22, 2021 2:03 pm IST

जगदलपुर । कार्यालय कलेक्टर वित्त शाखा द्वारा जारी आदेश के तहत् विभागीय पदोन्नति समिति की अनुशंसा के आधार पर राजस्व स्थापना के अंतर्गत जिला बस्तर में कार्यरत 13 भृत्यों का सहायक ग्रेड-03 के पद पर वेतनमान 5200-20200-1900 ग्रेड पे (7वें पे मेट्रिक्स लेबल-4) में पदोन्नत किया गया है। पदोन्नत सभी 13 कर्मचारियों को आगामी आदेश तक जिले के विभिन्न कार्यालयों में पदस्थ किया गया है।
Read More News: अबकी बार…आंकड़ों पर आर-पार! क्या वाकई छिपाए जा रहे हैं कोरोना से मौत के आंकड़े?

इसके अंतर्गत खुदराम नाग जिला कार्यालय जगदलपुर संलग्न कार्यालय आयुक्त बस्तर संभाग जगदलपुर को आवक-जावक शाखा जगदलपुर, रजनीकांत जेकब तहसील कार्यालय लोहण्डीगुड़ा संलग्न तहसील कार्यालय दरभा को तहसील कार्यालय दरभा, दुर्जन सिंह कश्यप को जिला कार्यालय जगदलपुर से हिन्दी रिकॉर्ड रूम जिला कार्यालय जगदलपुर, निरंजन सिंह पटेल जिला कार्यालय जगदलपुर को प्रोटोकाल शाखा जिला कार्यालय जगदलपुर, पवन सिंह ठाकुर जिला कार्यालय जगदलपुर को राजस्व शाखा जिला कार्यालय जगदलपुर, जेट्टीकान्ता राव तहसील कार्यालय दरभा को तहसील कार्यालय दरभा, कुमारी बुदनी तहसील कार्यालय जगदलपुर को तहसील कार्यालय जगदलपुर, सुकुराम बघेल जिला कार्यालय जगदलपुर संलग्न कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बस्तर को खाद्य शाखा जिला कार्यालय जगदलपुर, सुमन सिंह नाग तहसील कार्यालय तोकापाल को तहसील कार्यालय तोकापाल, पुरूषोत्तम बघेल जिला कार्यालय जगदलपुर को तहसील कार्यालय जगदलपुर, आयुष चैहान जिला कार्यालय स्थानीय निर्वाचन शाखा जगदलपुर को वित्त शाखा जिला कार्यालय जगदलपुर, लिखेराम मौर्य जिला कार्यालय जगदलपुर को सांख्यिकी शाखा जिला कार्यालय जगदलपुर एवं घासीराम कश्यप जिला कार्यालय जगदलपुर को खनिज शाखा जिला कार्यालय जगदलपुर में पदस्थ किया गया है। इन सभी पदोन्नत कर्मचारियों को 10 दिवस के भीतर नवीन पदोन्नत शाखा एवं कार्यालयों में अनिवार्य रूप से कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिये गए है।

Read More News: राजधानी में बढ़ाया गया कोरोना कर्फ्यू, कलेक्टर ने जारी किया आदेश, स्वास्थ्य

 
Flowers