कोरबा जिले के 225 सेंपलों की जांच जारी, कल आ सकती है रिपोर्ट, एक दिन पहले मिले थे कटघोरा से 13 मरीज | pending 225 corona suspected's report in Korba District

कोरबा जिले के 225 सेंपलों की जांच जारी, कल आ सकती है रिपोर्ट, एक दिन पहले मिले थे कटघोरा से 13 मरीज

कोरबा जिले के 225 सेंपलों की जांच जारी, कल आ सकती है रिपोर्ट, एक दिन पहले मिले थे कटघोरा से 13 मरीज

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:59 PM IST
,
Published Date: April 13, 2020 4:07 pm IST

रायपुर: कोविड 19 से बचाव के लिए केंद्र और राज्य की सरकार हर संभव प्रयास कर रही है, बावजूद इसके संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसी बीच खबर आई है कि प्रदेश में कुल 377 संदिग्धों की जांच रिपोर्ट आना बाकी है। वहीं, अकेले कोरोबा जिले में 225 सेंपल लिए गए हैं, जिनकी रिपोर्ट कल तक आ सकती है। ज्ञात हो कि कल कोरबा के कटघोरा से 13 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई थी।

Read More: हाई रिस्क वालों का प्राथमिकता से होगा कोरोना टेस्ट.. आदेश जारी

प्रदेश में अब तक कोरोना के 4377 संभावित मरीजों की जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं। इनमें से 3969 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। प्रदेश में अब तक 31 की पॉजिटिव आई है। शेष 377 सैंपलों की जांच जारी है। जबकि अब तक 10 मरीजों को रिकवर कर घर भेज दिया गया है और 21 मरीजों का उपचार जारी है। वहीं, दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग ने सार्वजनिक स्थानों में मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है।

Read More: लॉकडाउन और राज्य सरकारों की सख्ती का असर, इन 25 जिलों में 14 दिनों से नहीं 

 
Flowers