लखनऊ: उत्तर प्रदेश के एक प्रशासनिक अधिकारी को पुलिस ने शादी के दूसरे ही दिन गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि पुलिस ने अधिकारी को रेप के आरोप में गिरफ्तार किया है। दरअसल एक युवती ने आरोप लगाया है कि पीसीएस अधिकारी ने पिछले तीन साल से शादी का झांसा देकर अपनी हवस पूरी की और जैसे ही पीसीएस में चयन हुआ किसी और से शादी कर ली। मामले में फिलहाल पुलिस ने अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।
Read More: कोविड-19 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिलने के 10 दिनों के भीतर रहता है ज्यादा खतरा
मिली जानकारी के अनुसार मामला पीसीएस 2018 बैच के अधिकारी अनुराग रंजन का है, जिन्हें शादी के एक दिन बाद गिरफ्तार किया गया है। अनुराग के खिलाफ एक प्राइवेट अस्पताल में नर्स के तौर पर काम करने वाली युवती ने मामला दर्ज करवाया है। युवती का आरोप है कि अनुराग ने तीन साल तक शादी का झांसा देकर रेप किया है।
पीड़िता ने बताया कि अनुराग और उसकी मुलाकात साल 2017 में कोचिंग में हुई थी, जहां दोनों पीसीएस की पढ़ाई कर रहे थे। इस दौरान दोनों की पहले दोस्ती हुई और दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गया। इसके बाद अनुराग ने शादी का वादा कर पीड़िता से कई बार हवस पूरी की। कुछ महीने पहले निकले पीसीएस 2018 के परिणाम में अनुराग रंजन का चयन हो गया। इसके बाद उनकी शादी कहीं और तय हो गई। 12 दिसम्बर को उनकी शादी की जानकारी प्रेमिका को हुई तो उन्होंने अनुराग के खिलाफ दुष्कर्म, धमकी देने और आपराधिक साजिश करने के आरोप में एफआईआर दर्ज करवा दी।
लखनऊ में शादी का झांसा देकर प्रेमिका से 3 साल तक दुष्कर्म करने के आरोप में पीसीएस अधिकारी को शादी के अगले दिन गिरफ़्तार किया गया। पीड़िता की शिकायत पर आशियाना थाना पुलिस ने दुष्कर्म, धमकी और आपराधिक साज़िश की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर आरोपी को जेल भेजा: उत्तर प्रदेश पुलिस
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 15, 2020
Follow us on your favorite platform: