रायपुर । PCC चीफ मोहन मरकाम का कल से 10 दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे । मोहन मरकाम 10 दिन में 11 जिलों का दौरा करेंगे । PCC चीफ सभी जिलों में जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक को संबोधित करेंगे। PCC चीफ मोहन मरकाम बिलासपुर, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, अंबिकापुर, महासमुंद, बलौदा बाजार- भाटापारा,बेमेतरा, बलरामपुर, सूरजपुर, कोरिया जिलों का दौरा करेंगे । मरकाम 1 अगस्त को कोंडागांव में आयोजित हरेली कार्यक्रम में भी शामिल
होंगे साथ ही 9 अगस्त को कोंडागांव में आयोजित विश्व आदिवासी दिवस के कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
ये भी पढ़ें- युवा कांग्रेस के अंतरिम अध्यक्ष बनाए श्रीनिवास बीवी, केशव चंद की ले…
PCC चीफ मोहन मरकाम का विस्तृत कार्यक्रम इस तरह से होगा-
*01 अगस्त 2019 गुरूवार को सुबह 09 बजे कोण्डागांव जिलातर्गत ग्राम-बडे कनेरा में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर 12 बजे ग्राम बालोण्ड में हरेली कार्यक्रम के तहत गौ-शाला उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होकर शाम 7 बजे कोण्डागांव से रायपुर के लिये रवाना होंगे।
*02 अगस्त 2019 शुक्रवार का कार्यक्रम आरक्षित रखा गया है।
* 03 अगस्त 2019 शनिवार को सुबह 09 रायपुर से बिलासपुर के लिये रवाना होंगे। सुबह 11 बजे बिलासपुर में आयोजित जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी के बैठक में शामिल होंगे। दोपहर 03 बजे जांजगीर में आयोजित जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित बैठक में शामिल होंगे। शाम 06 बजे जांजगीर से रायगढ़ के लिये रवाना होंगे एवं रात्रि विश्राम रायगढ़ में करेंगे।
*04 अगस्त 2019 रविवार को सुबह 11 बजे रायगढ़ में जिला, शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित बैठक में शामिल होंगे। दोपहर 2 बजे रायगढ़ से रायपुर के लिये रवाना होंगे।
* 05 अगस्त 2019 सोमवार को सुबह 11 बजे रायपुर से महासमुंद के लिये रवाना होंगे। सुबह 11 बजे महासमुंद में जिला, शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित बैठक में शामिल होंगे। दोपहर 03 बजे बलौदाबाजार में जिला, शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित बैठक में शामिल होंगे। शाम 05.30 बजे बलौदाबाजार से बेमेतरा के लिये रवाना होंगे।
ये भी पढ़ें- भाजपा नेता का बड़ा बयान, कहा- 50 कांग्रेस विधायक हैं मेरे संपर्क मे…
* 06 अगस्त 2019 मंगलवार को सुबह 11 बजे बेमेतरा में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित बैठक में शामिल होंगे। दोपहर 02.30 बजे मुंगेली में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित बैठक में शामिल होंगे। शाम 06 बजे बिलासपुर में कांग्रेसजनों से भेंट एवं चर्चा करेंगे। रात्रि 12.15 बजे दुर्ग अंबिकापुर एक्सप्रेस ट्रेन द्वारा बिलासपुर से अंबिकापुर के लिये रवाना होंगे।
* 07 अगस्त 2019 बुधवार को सुबह 10 बजे अंबिकापुर से बलरामपुर के लिये रवाना होंगे। दोपहर 12 बजे बलरामपुर में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित बैठक में शामिल होंगे। शाम 04 बजे अंबिकापुर में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित बैठक में शामिल होंगे।
* 08 अगस्त 2019 गुरूवार को सुबह 10 बजे अंबिकापुर से सूरजपुर के लिये रवाना होंगे। सुबह 11 बजे सूरजपुर में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित बैठक में शामिल होंगे। दोपहर 03 बजे बैकुंठपुर में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित बैठक में शामिल होंगे। रात्रि 11 बजे दुर्ग अंबिकापुर एक्सप्रेस ट्रेन द्वारा अंबिकापुर से रायपुर के लिये रवाना होंगे।
* 09 अगस्त 2019 शुक्रवार को सुबह 08.05 बजे रायपुर से कोण्डागांव के लिये रवाना होंगे। दोपहर 12 बजे कोण्डागांव में विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे।