PCC चीफ़ मोहन मरकाम ने RSS पर बोला हमला, बोले 'कहां गई उनकी जनसेवा..क्यों चुप हैं मोहन भागवत | PCC Chief Mohan Mercam attacked RSS, said 'Where did his public service go ... why is Mohan Bhagwat silent

PCC चीफ़ मोहन मरकाम ने RSS पर बोला हमला, बोले ‘कहां गई उनकी जनसेवा..क्यों चुप हैं मोहन भागवत

PCC चीफ़ मोहन मरकाम ने RSS पर बोला हमला, बोले 'कहां गई उनकी जनसेवा..क्यों चुप हैं मोहन भागवत

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:28 PM IST
,
Published Date: May 18, 2020 10:13 am IST

रायपुर। PCC चीफ़ मोहन मरकाम ने RSS पर जमकर हमला बोला है, मोहन मरकाम ने कहा है कि कोरोना त्रासदी में RSS निष्क्रिय है। मोहन मरकाम ने सवाल करते हुए पूछा है कि इस समय कहां हैं RSS, उनकी जनसेवा कहां गई। क्यों चुप हैं मोहन भागवत ? उनकी हिंदू सेवा कहां गई ?

ये भी पढ़ें:अजीत जोगी के लिए पुत्र ने लिखा भावनात्मक ट्वीट, अबोध बच्चे की तरह कर रहे ज़िद

बता दें कि मोहन मरकाम ने ऐसे समय में आरएसएस पर निशाना साधा है जब कि राज्य और केंद्र सरकार में प्रवासी मजदूरों की समस्या को लेकर जमकर ठनी हुई है। एक तरफ जहां केंद्र मजदूरों के लिए ट्रेनों की पर्याप्त संख्या डिमांड नहीं करने की बात कह रहें हैं वहीं राज्य ने केंद्र पर ट्रेनों की मंजूरी नहीं देने का आरोप लगाया है।

ये भी पढ़ें: पंच तत्व में विलीन हुए गृहस्थ संत पंडित देव प्रभाकर शास्त्री ‘दद्दा…

इसके साथ ही सीएम भूपेश बघेल ने भी कहा है कि पीएम मोदी यदि ताली थाली बजवाने का पूरा श्रेय लेते हैं तो उन्हे सड़कों पर पैदल चल रहे मजदूरों के कष्टों का भी पूरी जिम्मेदारी लेनी चाहिए।