PCC चीफ मोहन मरकाम बोले- राम नाम जपना पराया माल अपना करती है भाजपा, वे हमसे चंदा मांगने वाले कौन होते हैं? | PCC Chief Mohan Markam said - BJP uses the name of Ram, who is the one who asks for donations from us?

PCC चीफ मोहन मरकाम बोले- राम नाम जपना पराया माल अपना करती है भाजपा, वे हमसे चंदा मांगने वाले कौन होते हैं?

PCC चीफ मोहन मरकाम बोले- राम नाम जपना पराया माल अपना करती है भाजपा, वे हमसे चंदा मांगने वाले कौन होते हैं?

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:10 PM IST
,
Published Date: January 15, 2021 2:22 pm IST

रायपुरः अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भाजपा नेता और कार्यकर्ता चंदा कलेक्शन कर रहे हैं। लेकिन चंदा कलेक्शन करने को लेकर एक बार फिर भाजपा-कांग्रेस आने सामने आ गए हैं। इस मुद्दे पर छत्तीसगढ़ में जमकर सियासत हो रही है। जहां एक ओर पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने सीएम के राम मंदिर मामले में हिसाब मांगने पर हमला बोलते हुए कहा है कि सीएम कौन होते हैं सहयोग राशि का हिसाब मांगने वाले? वहीं, उनके बयान पर पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने पलटवार किया है।

Read More: मैत्री बाग में बाघिन वसुंधरा की उपचार के दौरान मौत, किडनी फैल होने से थमी सांसें

मोहन मरकाम ने कहा है कि भाजपा राम नाम जपना पराया माल अपना करती है। मंदिर के नाम पर चंदा लेकर राजनीति करती है। हम भी भगवान राम को पूजते हैं, लेकिन वे हमसे चंदा मांगने वाले कौन होते हैं? हमारी आस्था है तो हम चंदा पहुंचा देंगे।

Read More: बैठक के बाद राकेश टिकैत बोले- हम सुप्रीम कोर्ट की कमेटी के पास नहीं जाएंगे, सरकार से ही बात करेंगे

इससे पहले बृजमोहन अग्रवाल ने कहा था कि सीएम कौन होते हैं सहयोग राशि का हिसाब मांगने वाले? राम जन्मभूमि न्यास है और उसका अपना अकाउंट है, कोई भी जाकर उसका हिसाब देख सकता है। मुख्यमंत्री बेवजह इस तरह बयानबाजी कर रहे हैं, मुझे विश्वास है कि सीएम भी राम मंदिर के लिए सहयोग राशि देंगे।

Read More: केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा, राहुल गांधी के बयान और कृत्य पर कांग्रेस पार्टी सिर्फ हंसती और उनका मजाक उड़ाती है’