संसदीय सचिव, निगम मंडल, आयोग की सूची लेकर पीसीसी चीफ मोहन मरकाम दिल्ली रवाना, राहुल गांधी से चर्चा के बाद ऐलान जल्द | PCC Chief Mohan Markam leaves for Delhi after taking list of Parliamentary Secretaries and Corporations

संसदीय सचिव, निगम मंडल, आयोग की सूची लेकर पीसीसी चीफ मोहन मरकाम दिल्ली रवाना, राहुल गांधी से चर्चा के बाद ऐलान जल्द

संसदीय सचिव, निगम मंडल, आयोग की सूची लेकर पीसीसी चीफ मोहन मरकाम दिल्ली रवाना, राहुल गांधी से चर्चा के बाद ऐलान जल्द

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:03 PM IST
,
Published Date: July 9, 2020 3:58 am IST

रायपुर, छत्तीसगढ़। रायपुर पीसीसी चीफ मोहन मरकाम संसदीय सचिव के नामों की सूची लेकर दिल्ली रवाना हो गए हैं। मरकाम दिल्ली में राहुल गांधी से भी मुलाकात कर आलाकमान से सूची को लेकर मशविरा करेंगे।

पढ़ें- तांत्रिक के चंगुल से 10 महिला और 6 युवतियों को छुड़ाया गया, सबूत मिटाने घर में लगा दी गई आग

संसदीय सचिवों की सूची में 6-7 विधायकों के नाम शामिल होने की बात सामने आ रही है। वहीं निगम मंडल, आयोग के नामों की सूची को लेकर भी मरकाम और पीएल पुनिया राहुल गांधी से चर्चा करेंगे। 

पढ़ें- हुक्के का कश लगाते धरे गए ‘रईसजादे’, जंगल कैफे सहित कई जगहों पर कार्रवाई

बता दें मरवाही उपचुनाव से पहले कांग्रेस संसदीय सचिवों और निगम मंडल, आयोग में शामिल लोगों के नामों का ऐलान कर सकती है। इसका फायदा उन्हें चुनाव में मिल सकता है। आलाकमान से मिलकर नामों का जल्द ऐलान किया जा सकता है। 

 

 

 

 
Flowers