रायपुर: छत्तीसगढ़ में आगामी दिनों में होने वाले राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में देश की कई महान हस्ती शामिल होंगे। कार्यक्रम में कई राज्यों के मुख्यमंत्री और राज्यपाल को भी शामिल होने का न्योता भेजा गया है। इसी कड़ी में सोमवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने मध्यप्रदेश के सीएम कमलनाथ को राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में शामिल होने का न्योता दिया।
मिली जानकारी के अनुसार कोण्डागांव क्षेत्र के विधायक मोहन मरकाम ने सोमवार को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ से सौजन्य मुलाकात की और उन्हें छत्तीसगढ़ में पहली बार आयोजित हो रहे राष्ट्रीय नृत्य महोत्सव में आने का न्यौता दिया। श्री मरकाम ने मुख्यमंत्री से मध्यप्रदेश के लोक कलाकारों को आदिवासी नृत्य महोत्सव में भेजने का आग्रह किया।
Read More: ‘बिग बॉस 13’: मेकर्स ने एडिट किया सलमान का ये सीन, ‘ऐसी लड़की’ बोलने पर मचा था बवाल
बता दें कि छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने 27, 28 और 29 दिसंबर को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का आयोजन करने का फैसला लिया है। इस कार्यक्रम में देश ही नहीं विदेशों से भी कलाकार यहां आकर अपनी प्रस्तुति देंगे।
Read More: 31 दिसंबर से पहले रजिस्ट्रेशन कराने वालों को ही मिलेगा इस स्कीम का फायदा, जानिए अभी