सीएम से मिलेगें पटवारी संघ के पदाधिकारी, अब दिग्विजय सिंह के निशाने पर आए पटवारी, ट्वीट कर कही ये बात | Patwari union officials will meet CM, now Patwari came under attack from Digvijay Singh, tweeting this

सीएम से मिलेगें पटवारी संघ के पदाधिकारी, अब दिग्विजय सिंह के निशाने पर आए पटवारी, ट्वीट कर कही ये बात

सीएम से मिलेगें पटवारी संघ के पदाधिकारी, अब दिग्विजय सिंह के निशाने पर आए पटवारी, ट्वीट कर कही ये बात

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:51 PM IST
,
Published Date: October 5, 2019 5:14 am IST

भोपाल। पटवारियों को लेकर मंत्री जीतू पटवारी के द्वारा दिए गए बयान का मामला खत्म होने का नाम नही ले रहा है। इस विषय पर आज पटवारियों के साथ बैठक भी रखी गई थी, बैठक खत्म होने के बाद मंत्री पीसी शर्मा और गोविन्द सिंह के साथ पटवारी संघ के अध्यक्ष मंत्रालय के लिए रवाना हो गए हैं। जहां पटवारी संघ के अधिकारियों को मुख्यमंत्री से मुलाकात कराई जाएगी। मुख्यमंत्री से पटवारी संघ के पदाधिकारियों की ये मुलाकात कैबिनेट की बैठक के बाद होगी।

ये भी पढ़ें —कृषि उपज मंडी का करोड़पति लेखापाल, 3 घर, 2 कार, डेढ़ लाख कैश के साथ महंगे आभूषण जब्त

वहीं इस विवाद को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का ट्वीट भी सामने आया है जिसमें दि​ग्विजय सिंह ने ट्वीट करके मंत्री जीतू पटवारी का समर्थन किया है। दिग्विजय सिंह ने लिखा कि पटवारी गण राजस्व विभाग के सबसे महत्वपूर्ण शासकीय सेवक हैं, जिनका किसानों से सीधा संपर्क रहता है, यदि बिना मॉंगे वे किसानों का काम कर दें, तो किसान तो वैसे ही पूरा सहयोग करते हैं और पारिवारिक रिश्ते पालते हैं। उन्होने कहा कि किसानों को परेशान नहीं करें तो नेताओं को उनसे क्या शिकायत होगी?

ये भी पढ़ें — टाईगर रिजर्व के बफ़र जोन में वनों की अवैध कटाई, जांच…

बता दें कि मंत्री जीतू पटवारी ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि सभी पटवारी रिश्वत लेते हैं, उसके बाद से पटवारी संघ आंदोलित हो उठा और अब तक उनका आंदोलन निरंतर जारी है, पटवारी संघ मंत्री जीतू पटवारी से माफी मांगने की मांग कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें — शादी के लिए बना ISRO का वैज्ञानिक, शादी के बाद नासा जाने की बात पर हुआ शक तो निकला ठग, पत्नी ने दर्ज कराई FIR

<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/YLJC2rJcbZM” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers