नई दिल्ली। भाजपा नेता संबित पात्रा और कांग्रेस लीडर रागिनी नायक के बीच हिंदू मुसलमान मुद्दे पर एक डिबेट शो में जमकर बहस हो गई। पात्रा ने रागिनी नायक को मुगलों की रानी बता दिया।
पढ़ें-पीएम मोदी बोले- राम मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्क का गठन, जाना जाएगा ‘श्री राम …
पात्रा मंच पर खड़े हो कर हिंदू लोगों को आगाह करने लगे और, चिल्ला-चिल्ला कर बोले कि वे सावधान हो जाएं। वरना वह दिन दूर नहीं जब देश के दंगाई और गद्दार घुर में घुस कर मारेंगे। संबित कहते रहे कि हम शिवाजी की संतान हैं, नरम नहीं पड़ेंगे।
पढ़ें- ओवैसी ने खुद को बताया ‘घुसपैठियों का बाप’, पीएम मोदी को दी चुनौती
दरअसल ये डिबेट दिल्ली विधानसभा चुनाव से जुड़े मुद्दे पर बुलाया गया। लेकिन डिबेट में असल मुद्दों से दूर हिंदू-मुस्लिम बना दिया गया। इस पर टीवी एंकर ने पात्रा पर आरोप लगाया कि वह इस चुनाव को हिंदू बना मुसलमान बना रहे हैं।
पढ़ें- शाहीन बाग में फायरिंग करने वाला निकला ‘आप’ सदस्य तो केजरीवाल पर बरस…
एंकर के आरोप पर भाजपा नेता ने सफाई दिया कि मैंने बस इतना कहा था कि ‘हिंदू तुम जग जाओ, नहीं तो खतरा है।’ दंगाई/गद्दार…ये कहते ही आप मुसलमान क्यों समझ लेते हैं? हर दंगाई, आतंकी, गद्दार मुसलमान ही होता है क्या? पुलिस के कपड़ों में लोगों को मारा गया है।
पढ़ें- अधीर रंजन के ‘रावण के औलाद’ वाले बयान पर प्रह्लाद जोशी बोले- ये लोग…
कश्मीर में तुम्हारे पंडित भाइयों को घर में घुस कर किसने मारा था? सावधान!
V K Singh Swearing in Ceremony : 9 जनवरी को…
8 hours ago