सर्दी-जुकाम (इन्फ्लूएंजा) और गंभीर सांस की बीमारी के मरीजों की होगी जांच, मुख्य सचिव ने दिए निर्देश | Patients of cold-influenza and severe respiratory disease will be investigated, Chief Secretary directed

सर्दी-जुकाम (इन्फ्लूएंजा) और गंभीर सांस की बीमारी के मरीजों की होगी जांच, मुख्य सचिव ने दिए निर्देश

सर्दी-जुकाम (इन्फ्लूएंजा) और गंभीर सांस की बीमारी के मरीजों की होगी जांच, मुख्य सचिव ने दिए निर्देश

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:49 PM IST
,
Published Date: April 18, 2020 10:55 am IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन ने प्रदेश में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए सभी जिलों में सर्दी-जुकाम संबंधी श्वसन संबंधी गंभीर बिमारी के सभी मरीजों का चिकित्सकीय परीक्षण कराने के निर्देश दिए है।

पढ़ें- कोरोना का हॉटस्पाट बनी जगहों पर होगा प्रशासन का कड़ा नियंत्रण, 3 मई तक इन क्षेत्रों में बरती जाएग…

इस संबंध में मुख्य सचिव आर.पी. मण्डल ने प्रदेश के सभी जिलों के कलेक्टर और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को तत्काल ILI / SARI के मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण के निर्देश जारी किए है।

पढ़ें- 20 अप्रैल से लॉकडाउन में ढील, आम लोगों से जुड़ी इन सेवाओं में मिलेग…

मुख्य सचिव ने अधिकारियों को फिजिकल डिस्टेन्सिंग के नियमों का पालन करते हुए इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए है। मुख्य सचिव ने इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के सचिव और सभी संभाग आयुक्तों को शीघ्र आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए है।

 
Flowers