यात्रीगण ध्यान दें : इंडियन रेलवे ने आज रद्द की 263 गाड़ियां, 100 का बदला रास्ता..देखिए सूची | Passengers note: Indian Railways today canceled 263 vehicles, changed the route of 100 ... See list

यात्रीगण ध्यान दें : इंडियन रेलवे ने आज रद्द की 263 गाड़ियां, 100 का बदला रास्ता..देखिए सूची

यात्रीगण ध्यान दें : इंडियन रेलवे ने आज रद्द की 263 गाड़ियां, 100 का बदला रास्ता..देखिए सूची

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:54 PM IST
,
Published Date: August 13, 2019 7:11 am IST

नईदिल्ली।​ आज या​नि 13 अगस्त को आप कहीं जाने का प्लान कर रहें हैं या पहले से प्लान कर चुके हैं तो आज आपको झटका लग सकता है। इसका कारण यह है कि इंडियन रेलवे ने आज देश् में चलने वाली 263 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। सिर्फ इतना ही नहीं लगभग एक सौ ट्रेनों के रूट भी बदल दिए गए हैं। जाहिर है ​कि ये ट्रेन दूसरे रास्ते से जाएगी। इसलिए कहीं निकलने से पहले अपनी गाड़ियों को स्टेटस जरूर चैक कर लें।

read more : कुएं में गिरा जंगल का राजा, बाघ के रेस्क्यू में जुटी पुलिस और वन विभाग की टीम.. देखिए