बिहार जा रही ट्रेन में सवार यात्रियों ने प्लेटफॉर्म में की लूटपाट, फूड वेंडिंग मशीन तोड़ी | Passengers boarding a train going to Bihar looted on the platform Smashed food vending machine

बिहार जा रही ट्रेन में सवार यात्रियों ने प्लेटफॉर्म में की लूटपाट, फूड वेंडिंग मशीन तोड़ी

बिहार जा रही ट्रेन में सवार यात्रियों ने प्लेटफॉर्म में की लूटपाट, फूड वेंडिंग मशीन तोड़ी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:13 PM IST, Published Date : May 16, 2020/2:30 am IST

जबलपुर । रेलवे स्टेशन पर श्रमिक स्पेशल ट्रेन के ठहराव के दौरान, प्लेटफार्म पर मौजूद एक फ़ूड स्टॉल में बुरी तरह तोड़फोड़ की गई और उसमें मौजूद पानी की बोतलें समेत खाने की सामग्री लूट ली गई। रेलवे प्लेटफॉर्म पर फूड वेंडिंग मशीन में हुई इस तोड़फोड़ और लूट का वीडियो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।

ये भी पढ़ें- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन को दे डाली बड़ी धमकी, दुनिय…

गोयल एन्ड गोयल कम्पनी की फ़ूड वैंडिंग मशीन से, खाने और पानी की बोतलों की लूट का ये वीडियो 2 दिन पुराना बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि 2 दिन पहले जबलपुर से होकर बिहार जा रही एक श्रमिक स्पेशल ट्रेन, जबलपुर के मुख्य रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नम्बर 5 पर रुकी थी। इस दौरान ट्रेन में सवार लोग प्लेटफॉर्म पर उतरे जिन्होंने यहां लगी फूड वेंडिंग मशीन को ना सिर्फ बुरी तरह तोड़ दिया बल्कि उसमें रखी खाने पीने की चीजें भी लूट लीं।

ये भी पढ़ें- PAK विदेश मंत्रालय का एक कर्मचारी पाया गया कोरोना पॉजिटिव, नेशनल अस…

बिहार निवासी ये भीड़ बेहद उत्पाती थी, बिहारियों में फूड वेंडिंग मशीन से लूट करने की होड़ सी लग गई। स्पेशल ट्रेन से उतरे लोग प्लेटफॉर्म में गिरते पड़ते हुए, खाने पीने की चीज़ों को लूटते नज़र आए। जबलपुर रेल मंडल के कमर्शियल विभाग ने इस घटना की पुष्टि ज़रूर की है, लेकिन मामले में अब तक किसी भी तरह की कोई वैधानिक कार्रवाई नहीं की गई है।