नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी के लॉकडाउन बढ़ाने के फैसले पर रेलवे ने अपनी सेवाएं भी 3 मई तक रद्द कर दी हैं। वहीं देश में संचालित सभी उड़ाने भी रद्द की गई है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि सभी घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें 3 मई रात 11 बजकर 59 मिनट तक रद कर दी गई हैं। इससे पहले रेलवे ने बड़ा फैसला लेते हुए 3 मई तक अपनी यात्री ट्रेनें रद्द कर दी थी।
ये भी पढ़ेंः- मौसम में उतार-चढ़ाव का दौर जारी, तेज आंधी के साथ बारिश का अलर्ट जारी
रेलवे की ओर से जानकारी देते हुए बताया गया कि 3 मई तक यात्री रेल सेवा बंद रखने का फैसला किया है। इससे पहले 21 दिनों के लॉकडाउन के तहत रेलवे ने 14 अप्रैल की मध्य रात्रि तक सभी यात्री सेवाएं रद्द की थीं। रेलवे ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा के बाद उन्होंने यात्री ट्रेनों को 3 मई तक रद करने का फैसला लिया। रेल मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी मे बताया गया है कि प्रीमियम ट्रेनों, मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों, पैसेंजर ट्रेनों, उपनगरीय ट्रेनों, कोलकाता मेट्रो रेल, कोंकण रेलवे सहित भारतीय रेल पर सभी यात्री ट्रेन सेवाएं 3 मई की रात 12 बजे तक निलंबित कर दी गई है। हालांकि इस दौरान मालगाड़ियों को छूट रहेगी। पहले की तरह मालगाड़ियां आगे भी चलती रहेंगी।
ये भी पढ़ेंः- दिल्ली में फिर आया भूकंप, 24 घंटे में दूसरी बार हिली धरती, घर से बा…
रेल मंत्रालय की ओर से आधिकारिक जानकारी में बताया गया है कि लोगों की पहले से बुक टिकटों के पूरे पैसे उन्हें वापस किए जाएंगे। इसके साथ कहा गया है कि अब कोई भी टिकट बुकिंग नहीं होगी।
ये भी पढ़ेंः- गोवा के सीएम ने शुरू किया एसबीआई मोबाइल एटीएम वैन, लोगों को कैश की …
बिलासपुर और जबलपुर रेल मंडल ने भी आधिकारिक जानकारी देते हुए कहा है कि पूर्व में रद्द सभी पैसेंजर, एक्सप्रेस ट्रेनों की अवधि बढ़ाई जा रही है। लॉकडाउन की अवधि में 03 मई तक तक यात्री गाड़ियों का संचालन नहीं किया जाएगा। वहीं मालगाड़ियों और पार्सल ट्रेनों का परि
PM Modi Mann Ki Baat : ‘मैं स्वयं ही NCC…
2 hours ago