यात्रियों से भरी बस में लगी आग, 2 यात्रियों की जिंदा जलकर हुई मौत | Passenger bus caught fire, 2 passengers died alive

यात्रियों से भरी बस में लगी आग, 2 यात्रियों की जिंदा जलकर हुई मौत

यात्रियों से भरी बस में लगी आग, 2 यात्रियों की जिंदा जलकर हुई मौत

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:13 PM IST
,
Published Date: January 11, 2021 2:40 pm IST

राजगढ़। राजगढ़ में एक यात्रियों से भरी बस में भीषण आग लग गई, इस घटना में दो लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। जानकारी के अनुसार घटना तब हुई जब यात्रियों से भरी बस राजगढ़ से ब्यावरा की ओर जा रही थी।

ये भी पढ़ेंः महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार, आंगनबाड़ी कार…

दर्शकों ने बताया कि बस और बाईक में जोरदार टक्कर हो गई जिसके बाद बस में आग लग गई। और दो लोगों की इस घटना में जिंदा जलकर मौत हो गई है। यह घटना पिपलवे आश्रम गांव के पास घटित हुई है।

ये भी पढ़ेंः दिग्विजय सिंह ने वैक्सीन की प्रमाणिकता पर उठाए सवाल, बोले- जिस दिन …

बता दें कि सांवरिया बस सर्विस कंपनी की यह बस है जो कि सोयत से भोपाल के लिए चलती है, 30 यात्री बस में सवार थे, ब्यावरा और राजगढ़ के बीच ग्राम पीपल वे आश्रम nh52 पर एक बाइक से टक्कर हुई और मौके बस में आग लग गई, जिसकी वजह से दो लोगों की जिंदा जल कर मौके पर मौत हुई है, फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। दोनों ही मृतकों की पहचान अभी नहीं हो पाई है ।

 
Flowers