मरवाही के लिए पार्टियों ने झोंकी ताकत, CM भूपेश का ताबड़तोड़ प्रचार जारी, आज अनूपपुर में भी करेंगे चुनावी सभा को संबोधित | Parties put on strength for Marwahi , CM Bhupesh's hype continues Today will also address the election meeting in Anuppur

मरवाही के लिए पार्टियों ने झोंकी ताकत, CM भूपेश का ताबड़तोड़ प्रचार जारी, आज अनूपपुर में भी करेंगे चुनावी सभा को संबोधित

मरवाही के लिए पार्टियों ने झोंकी ताकत, CM भूपेश का ताबड़तोड़ प्रचार जारी, आज अनूपपुर में भी करेंगे चुनावी सभा को संबोधित

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:43 PM IST
,
Published Date: October 30, 2020 2:46 am IST

पेंड्रा । मरवाही में होने वाले उपचुनाव के लिए पार्टियों ने पूरी ताकत झोंक दी है। आज भी कई जगहों पर सीएम भूपेश की सभाएं प्रस्तावित हैं। छत्तीसगढ़ सरकार के कई मंत्री और विधायक ने भी यहां या डेरा जमा रखा है। पूर्व सीएम रमन सिंह समेत बीजेपी के दिग्गज भी मरवाही में मोर्चा संभालें हुए हैं।

ये भी पढ़ें- ईडी ने शिवशंकर के खिलाफ कई आरोप लगाए

मरवाही में आज भी CM भूपेश की सभाएं होंगी। मरवाही उपचुनाव के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दूसरे दिन भी प्रचार करेंगे।

ये भी पढ़ें- न्यायालय ने कोविड-19 इलाज में रेमडेसिविर, फेवीपिराविर के प्रयोग प

वहीं सीएम भूपेश ने MP में होने वाले उपचुनाव में ताकत झोंक दी है। आज मध्यप्रदेश में CM भूपेश प्रचार करेंगे।अनूपपुर के जतहरी में CM भूपेश की सभा होगी जहां वो कांग्रेस प्रत्याशी के लिए माहौल बनाएंगे । बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेलग्वालियर में भी सभा कर चुके हैं ।