मरीन ड्राइव में अब नहीं लगेगा पार्किंग शुल्क, लोगों के विरोध के बाद मेयर ने वापस लिए आदेश | Parking fee will not be charged in Marine Drain, Mayor withdraws orders after people's protest

मरीन ड्राइव में अब नहीं लगेगा पार्किंग शुल्क, लोगों के विरोध के बाद मेयर ने वापस लिए आदेश

मरीन ड्राइव में अब नहीं लगेगा पार्किंग शुल्क, लोगों के विरोध के बाद मेयर ने वापस लिए आदेश

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:36 PM IST
,
Published Date: July 10, 2021 8:19 am IST

रायपुर, छत्तीसगढ़। मरीन ड्राइव में पार्किंग शुल्क निर्धारित होने की खबर वायरल होते ही अब नया आदेश आ गया है। लोगों के विरोध के बाद मेयर ने पार्किंग शुल्क वापस लेने के आदेश जारी कर दिए हैं। 

पढ़ें- बिना इजाजत लाउडस्पीकर बजाने पर 1 लाख तक जुर्माना..क…

निगम ने दोपहिया वाहन और कार के लिए पार्किंग शुल्क निर्धारित किया था। बाइक के लिए 12 रुपए और कार के लिए 24 रुपए की दरें निर्धारित की गई थी। 

पढ़ें- डेनिम जैकेट में बंगाली बाला राइमा सेन का बोल्ड लुक ..

लोगों ने इस पार्किंग शुल्क का विरोध किया था। लोगों के मुताबिक जब पार्किंग ही नहीं बनी है तो किस बात का चार्ज लिया जाएगा। शुल्क के विरोध में कई लोगों ने मरीन ड्राइव नहीं आने तक की बात कही थी। 

पढ़ें- वैक्सीनेशन सर्वे के नाम पर 4 लाख की लूट के मामले मे…

शहरवासियों के विरोध को देखते हुए मेयर एजाज ढेबर ने पार्किंग शुल्क लेने के आदेश को वापस ले लिया है। साथ ही कहा है कि सार्वजनिक स्थल पर नहीं देना होगा पार्किंग शुल्क।

 
Flowers