प्रधानमंत्री Modi आज ‘Pariksha Pe Charcha 2020 कार्यक्रम के माध्यम से देशभर से आए छात्रों के साथ परीक्षा को लेकर अपने ‘मूल्यवान सुझाव’ साझा कर रहे हैं। Delhi के Talkatora Indoor Stadium में आयोजित इस कार्यक्रम के जरिए प्रधानमंत्री मोदी Students को परीक्षा के Stress को दूर करने के कुछ मंत्र बता रहे हैं। इस कार्यक्रम में करीब 2,000 छात्र भाग ले रहे हैं। जिनमें से 1,050 छात्रों का चयन निबंध प्रतियोगिता के जरिए किया गया है। बता दें कि इस कार्यक्रम में इस बार खास तौर पर दिव्यांग छात्रों को प्रधानमंत्री से अपने मन की बात कहने और सवाल पूछने का मौका भी मिल रहा है। परीक्षा पर चर्चा का यह तीसरा संस्करण है। इस कार्यक्रम में छात्रों के पास प्रधानमंत्री को परीक्षा पर आधारित सवाल करने का मौका होता है। यह कार्यक्रम इस उद्देश्य से शुरू किया गया है कि छात्र तनाव मुक्त होकर परीक्षा दे सकें।
Sex with men for 150 rupees : 150 रुपए में…
2 hours agoRule Change From 1st January 2025 : नए साल में…
2 hours ago