दंतेवाड़ा, छत्तीसगढ़। दंतेवाड़ा में नक्सलियों के एक धमकी भरा पर्चे से दहशत का माहौल बन गया है। नक्सलियों स्थानीय नेताओं को जान से मारने की धमकी दी है।
पढ़ें- कुछ तो मजबूरियां रही होंगी, यूं ही कोई बेवफा नहीं होता, एमपी पॉलिटि…
इनमें भाजपा के 6 और कांग्रेस के 1 नेता को जान से मारने की बात पर्चे में लिखी गई है। गीदम थाना इलाके के हारमपारा के पास ये पर्चा मिला है। हालांकि एसपी अभिषेक पल्लव ने पर्चे को फर्जी बताया है। वहीं पुलिस केस दर्ज कर इसकी तफ्तीश शुरू कर दी है।
पढ़ें- सिंधिया के इस्तीफे पर अजीत जोगी का ट्वीट, कांग्रेस आलाकमान, कमलनाथ …
बता दें बस्तर में एक बार फिर से ऑपरेशन प्रहार के शुरू होने से नक्सली बौखलाए हैं। ऑपरेशन की शुरुआत में ही माओवादियों को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है।
पढ़ें- छत्तीसगढ़ में सामने आए चाइल्ड पोर्नोग्राफी के 6 मामले, केस दर्ज कर
सुरक्षाबलों ने माओवादियों के अंदाज में ही उनके कैंप में अंबुश लगाकर उनसे लोहा ले रही है। इस ऑपरेशन में कई नक्सली मारे जा चुके हैं, तो कई घायल हुए हैं।