पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री 12 और 13 जनवरी को लेंगे राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक, देखें शेड्यूल | Panchayat and Rural Development Minister to hold state level review meeting on January 12 and 13 View schedule

पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री 12 और 13 जनवरी को लेंगे राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक, देखें शेड्यूल

पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री 12 और 13 जनवरी को लेंगे राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक, देखें शेड्यूल

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:30 PM IST
,
Published Date: January 11, 2021 11:16 am IST

रायपुर। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टीएस सिंहदेव 12 एवं 13 जनवरी को दो दिवसीय राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक लेंगे। यह बैठक ठाकुर प्यारेलाल पंचायत एवं ग्रामीण विकास संस्थान निमोरा में सबेरे 10.30 बजे से होगी।

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र: पोल्ट्री फार्म में मृत पाई गई 900 मुर्गियों में बर्ड फ्लू की पुष्टि, पक्षियों को मारने का लिया

मंत्री सिंहदेव 12 जनवरी को प्रथम पाली में 10.30 बजे से दोपहर 2 बजे तक राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन-रूर्बन मिशन एवं पंचायत संचालनालय से संबंधित कार्यों की और द्वितीय पाली में दिन के 3 बजे से स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) तथा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना एवं मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के काम-काज की समीक्षा करेंगे।

ये भी पढ़ें- शुभ घड़ी आई… तीन फेज में पूरी होगी कोरोना टीकाकरण की प्रक्रिया, जानें

मंत्री टी.एस. सिंहदेव 13 जनवरी को प्रथम पाली में सुबह 10.30 बजे से दोपहर 2 बजे तक महात्मा गांधी नरेगा के कार्यों की और द्वितीय पाली में दिन के 3 बजे प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), ग्रामीण यांत्रिकी सेवा तथा विकास आयुक्त कार्यालय से संबंधित काम-काज की समीक्षा करेंगे। बैठक में राज्य के सभी जिला पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और राज्य मुख्यालय के विभागाध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहेंगे।

 
Flowers