शौक बड़ी चीज है! पान ठेला चलाने वाले धरमू ने पोटली में जमा कर रखे हैं गुजरे जमाने के कीमती सिक्के | Pan Shop Operator Dharmu have Ancient times Coins

शौक बड़ी चीज है! पान ठेला चलाने वाले धरमू ने पोटली में जमा कर रखे हैं गुजरे जमाने के कीमती सिक्के

शौक बड़ी चीज है! पान ठेला चलाने वाले धरमू ने पोटली में जमा कर रखे हैं गुजरे जमाने के कीमती सिक्के

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:17 PM IST
,
Published Date: February 9, 2021 6:02 pm IST

धमतरीः दुनिया में कई ऐसे लोग अलग-अलग शौक रखते हैं। धमतरी के एक पान ठेला संचालक को पुराने सिक्कों और नोटों के संग्रह का शौक है। इस शख्स के पास मुगल और अंग्रेजों के जमाने के सिक्के रखे हैं। दरअसल धरमू साहू कलेक्टोरेट के पास छोटी सी दुकान चलाते हैं, उनकी दुकान को देख कर कोई अंदाज भी नही लगा सकता कि धरमू राम के पास कोई अनोखा खजाना भी होगा। लेकिन धरमू जब अपनी पोटली खोलते हैं तो उसमें रखे खजाने से हर कोई हैरान हो जाता है।

Read More: मंथन-2021 में बनेगा स्वास्थ्य सेवाओं में आत्म-निर्भर का रोडमैप, सीएम शिवराज के नेतृत्व में होगा आयोजन

अंग्रेजों के जमाने के चांदी के सिक्के, तांबे, पीतल और कांसे के अलावा एल्युमिनियम के बने 5, 10, 20 पैसों को उन्होने सहेजा है। इसके अलावा अनेक देशों की करेंसी का भी कलेक्शन रखते हैं। धरमू 1983 से सिंक्कों का कलेक्शन कर रहे हैं। धरमू इन सिक्कों को नई पीढ़ी को दिखाकर कहते हैं कि पहले एक आना और 5 पैसे में भी काफी कुछ खरीदा जा था। भले ही आज इनकी कोई कीमत नहीं है।

Read More: IPS अधिकारियों को मिला जिले का प्रभार, बनाए गए इन जिलों के एसपी

 

 
Flowers