लाहोर: पाकिस्तानी एक्टिविस्ट और नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई इन दिनों एक बार फिर सुर्खियों में है। दरअसल ब्रिटिश फैशन मैगजीन ने मलाला यूसुफजई को अपने कवर पेज पर जगह दी है। लेकिन ये बात ये नहीं बल्कि उन्होंने इस मैगजीन के इंटरव्यू के दौरान ऐसी बात कह दी है, जिसे लेकर बवाल मच गया है। हालांकि इंटरव्यू में उन्होंने राजनीति, शिक्षा, संस्कृति से लेकर व्यक्तिगत जिंदगी पर खुलकर बात की है।
ब्रिटिश फैशन मैगजीन को दिए इंटरव्यू में मलाला यूसुफजई ने शादी को लेकर बड़ा बयान दिया है। यूसुफजई ने कहा है कि मैं अभी भी नहीं समझ पाई हूं कि लोग क्यों शादी करते हैं। यदि आप किसी को अपनी जिंदगी में चाहते हैं, तो आपको शादी के पेपरों पर साइन करने की क्या जरूरत है, यह सिर्फ एक पार्टनरशिप क्यों नहीं हो सकती है?
मलाला के इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है। लाखों यूजर्स उनके इस बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ आलोचक उनके ऊपर युवाओं के मस्तिष्क को दूषित करने का आरोप लगा रहे हैं।
Sad to know about Malala;s thoughts.#MalalaOnMarriage pic.twitter.com/vLUujigsW5
— S A M R E E N (@SamreeenSohail) June 3, 2021