सांप और मगरमच्छ दिखाकर मोदी को डराने वाली पाकिस्तानी गायिका को उल्टा पड़ा दांव, कट गया चालान ...देखिए | Pakistani singer who scares Modi by showing snake and crocodile, got back up, cut challan

सांप और मगरमच्छ दिखाकर मोदी को डराने वाली पाकिस्तानी गायिका को उल्टा पड़ा दांव, कट गया चालान …देखिए

सांप और मगरमच्छ दिखाकर मोदी को डराने वाली पाकिस्तानी गायिका को उल्टा पड़ा दांव, कट गया चालान ...देखिए

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:00 PM IST
,
Published Date: September 15, 2019 2:20 pm IST

नईदिल्ली। पाकिस्तानी गायिका राबी पीरजादा एक संकट में ​फंसते नजर आ रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लेकर उन्हें सांप और मगरमच्छ दिखाने वाली पाकिस्तानी गायिका को पाकिस्तान के वन्यजीव विभाग ने गैरकानूनी तरीके से सांप और मगरमच्छ रखने के मामले में चालान भरने को कहा है।

read more : केंद्र सरकार का हाउसिंग और एक्सपोर्ट को बढ़ावा देने के लिए बड़ा ऐला…

पीरजादा को लगा था कि वह एक ‘बड़ा देशभक्ति का काम’ कर रही हैं लेकिन यह काम गैरकानूनी निकला और इस पर वह बरस पड़ीं और कहा कि यह सांप और मगरमच्छ उनके नहीं हैं और यह कि ऐसी ही बातों से पता चलता है कि बहुत सारे भारतीय ‘गद्दार पाकिस्तानियों’ से कहीं बेहतर हैं। उन्होंने वन्यजीव विभाग को खरीखोटी सुनाई।

read more : लगातार 4 दिन बंद रहेंगे बैंक, समय से निपटा लें अपना काम

बता दें कि कुछ दिन पहले पीरजादा ने एक वीडियो जारी किया था जिसमें उन्होंने ‘जुल्म के शिकार कश्मीरियों’ के समर्थन में आवाज उठाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सांप और मगरमच्छ दिखाकर ‘डराया’ था। इसी वीडियो पर वन्यजीव विभाग ने कहा कि इन जानवरों को घर में रखने की इजाजत नहीं है और पीरजादा का चालान काट दिया।

<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/mEcOWX83I8I” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers