नईदिल्ली। करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान पहुंचे कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को सिकंदर बताया। सिद्धू ने कहा कि करतारपुर कॉरिडोर के शुरू करके इमरान खान ने 14 करोड़ सिखों का दिल जीत लिया है। इमरान ने भी सिद्धू का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। इस बीच इमरान खान का एक विडियो वायरल हो गया है जिसमें वह कह रहे हैं कि ‘हमारा सिद्धू किधर है।’
यह भी पढ़ें —अनियंत्रित होकर पलटी भाजपा सांसद की गाड़ी, कार के उड़े परखच्चे
दरअसल, इमरान खान करतापुर कॉरिडोर के उद्घाटन स्थल तक जाने के लिए बस में सवार थे। इसी दौरान इमरान ने वहां मौजूद लोगों से पूछा, ‘हमारा सिद्धू किधर है? आ गया वह?’ इस पर बस में मौजूद लोगों ने उन्हें बताया कि हां सिद्धू आ गए हैं। इस बीच वहां मौजूद एक मंत्री ने कहा कि अगर सिद्धू को भारत सरकार रोकती तो मीडिया वाले उसे हेडलाइन बनाते। इस दौरान इमरान ने मनमोहन सिंह के बारे में भी जानकारी ली। इमरान का यह विडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो गया है।
यह भी पढ़ें — पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने सुप्रीम कोर्ट से पूछा- 27 साल हो गए, क्या बाबरी मस्जिद तोड़ने वालों को मिल पाएगी सजा?
गौरतलब है कि उद्घाटन समारोह में कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने पाकिस्तानी पीएम इमरान खान की शान में जमकर कसीदे पढ़े। कॉरिडोर के लिए उन्होंने इमरान खान के साथ-साथ पीएम मोदी को भी धन्यवाद कहा। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए सिद्धू ने शुरुआत ही इमरान खान को इतिहास रचने वाला बताते हुए की। इमरान की शान में कविता पढ़कर सिद्धू ने अपना भाषण शुरू किया।
यह भी पढ़ें — Ayodhya Verdict: सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद ‘जय श्रीराम’ की गूंज पहुंची पाकिस्तान तक, बौखलाहट में ट्वीट कर दिया नापाक बयान
कांग्रेस नेता ने पाकिस्तानी पीएम इमरान खान की तुलना सिकंदर से करते हुए कहा, ‘सिकंदर ने डराकर दुनिया जीती थी, इमरान खान साहब आप वह सिकंदर हैं जिसने दिल जीतकर दुनिया जीती है।’ नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, ‘बंटवारे के बाद पहली बार सीमाएं टूटी हैं। कोई भी मेरे दोस्त इमरान खान के योगदान को नकार नहीं सकता। मैं मोदीजी को भी इसके लिए शुक्रिया कहता हूं।’ सिद्धू ने कहा कि मैं मोदी साहब को भी ‘मुन्ना भाई’ वाली झप्पी भेज रहा हूं।
14 नवंबर : बाल दिवस के रूप में मनाया जाता…
2 hours ago