लखनऊ: कोरोना संक्रमण से पूरी दुनिया त्रस्त है, हालात से निपटने के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है। वहीं दूसरी ओर कोरोना के खिलाफ उत्तर प्रदेश सरकार की रणनीति की दुनियाभर में तारीफ हो रही है। अब तो दुश्मन देश पाकिस्तान की मीडिया ने भी योगी सरकार की तारीफ में कसीदे पढ़े हैं। पाकिस्तान अखबार के एक संपादक ने योगी आदित्यनाथ की तरीफ करते हुए कहा है कि कोरोना के खिलाफ उनकी रणनीति को पाक प्रधानमंत्री इमरान खान से बेहतर बताया है।
Read More: सनातन धर्म का प्रतीक है शंख, इससे निकली ध्वनि से शुद्ध हो जाता है वातावरण
पाकिस्तानी पत्रकार फहद हुसैन ने लिखा है कि अपने ट्वीट में फ़हद ने लिखा है कि उत्तर प्रदेश की जनसंख्या पाकिस्तान से कहीं ज्यादा है, लेकिन कोरोना के दौरान हो रही मौतों का सिलसिला यूपी में पाकिस्तान से कम है। उन्होंने बताया है कि पाकिस्तान की जनसंख्या जहां 208 मिलियन है, वहीं यूपी की 225 मिलियन, फिर व्यवस्थाएं उत्तर प्रदेश में बेहतर हैं।
Read More: बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया हुए डिस्चार्ज, दिल्ली में निजी अस्पताल में हुए थे भर्ती
फ़हद ने अपने ट्वीट के साथ एक ग्राफ शेयर करते हुए लिखा है कि ये ग्राफ ध्यान से देखिए ये कोरोना से पाकिस्तान और भारत के राज्य यूपी में होने वाली मौतों की तुलना है। दोनों की जनसंख्या, साक्षरता और प्रोफाइल एक ही है। उत्तर प्रदेश के मुकाबले पाकिस्तान कम घनत्व लेकिन ज्यादा जीडीपी वाला देश है। यूपी ने कड़ाई से लॉक डाउन का पालन कराया, लेकिन पाकिस्तान में ये नहीं हो सका. इसी का नतीजा है कि यहां संक्रमण और मौतों की दर ज्यादा है, जबकि उत्तर प्रदेश में कम है।
उत्तर प्रदेश और पाकिस्तान में कोरोना के आंकड़ों पर एक नजर
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार यूपी में अब तक 10947 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। इनमें से 283 लोगों की मौत हो चुकी है और 6344 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं 4320 लोगों का उपचार जारी है। बात पाकिस्तान की करें तो यहां अब तक 108,317 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। इनमें से 2,172 लोगों की मौत हो चुकी है और 71,127 लोगों का उपचार जारी है।
Read More: समुद्र से संचालित होता प्रकृति का तापमान, गंभीरता की नहीं कोई थाह
While Indian state of UP has lower mortality rate than Pakistan, Maharashtra has higher rate despite younger population & higher GDP/capita. We must know what UP did right & Maharashtra did wrong to learn right lessons (2/2)#COVIDー19 @zfrmrza @DrMusadikMalik @Rashidlangrial
— Fahd Husain (@Fahdhusain) June 7, 2020
चीन ने बड़े पैमाने पर फ्लू के प्रकोप की खबरों…
2 hours ago