पाकिस्तानी नेता की फजीहत, पॉर्न स्टार मियां खलीफा की फोटो शेयर कर बताया CAA की विरोध प्रदर्शनकारी | Pakistani leader shared photo of porn star Mian Khalifa

पाकिस्तानी नेता की फजीहत, पॉर्न स्टार मियां खलीफा की फोटो शेयर कर बताया CAA की विरोध प्रदर्शनकारी

पाकिस्तानी नेता की फजीहत, पॉर्न स्टार मियां खलीफा की फोटो शेयर कर बताया CAA की विरोध प्रदर्शनकारी

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:20 PM IST
,
Published Date: December 31, 2019 6:33 am IST

इस्‍लामाबाद। पाकिस्तान के सियासतदान अक्सर अपनी हरकतों के कारण अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। अब इस बार पाकिस्तानी पूर्व मंत्री रहमान मलिक ने भारत के नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) की वजह से सुर्खियों में हैं। तीन पॉर्न स्‍टार्स को पाकिस्तानी पूर्व मंत्री ने भारत में सीएए के विरोध प्रदर्शनकारी के तौर पर बता डाला। अब अपनी इस ‘नादानी’ की वजह से मलिक सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं।

 

पढ़ें- नए साल से पहले Facebook ने पाकिस्तान को दिया जोर का झटका, समाचार चैनल PCB की …

मलिक ने इस पोस्‍ट को री-ट्वीट किया और कमेंट में लिखा, ‘गॉड ब्‍लेस हर।’ इसके बाद जब यूजर्स उन्‍हें उनकी गलती बता रहे थे तो रहमान मलिक ने कहा, ‘हम उन्‍हें यूएन में लेकर जाएंगे और यह यूएन चार्टर के खिलाफ है।’ इसके बाद पाकिस्‍तान की जर्नलिस्‍ट नायला इनायत ने भी रहमान मलिक की इस गलती का जिक्र किया। उन्‍होंने ट्वीट किया और लिखा, ‘पूर्व मंत्री रहमान मलिक पॉर्न स्‍टार मियां खलीफा को भारतीय मुसलमानों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए दुआएं दे रहे हैं।’

पढ़ें- पाकिस्तानी मंत्री शेख रशीद ने TikTok स्टार हरीम शाह को भेजा अश्लील …

रहमान मलिक की इस गलती के बारे में भारतीय सोशल मीडिया यूजर्स की तरफ से बताया गया। फिर क्‍या था ट्रोलिंग का सिलसिला रुकने का नाम ही नहीं ले रहा था। एक ट्विटर यूजर अक्षय ने रहमान को टैग किया था।

पढ़ें- इमरान खान को पीओके पर कार्रवाई का सता रहा डर, भारत से जंग की तैयारी

रावत को बड़ी जिम्मेदारी