इस्लामाबाद: चीन और नेपाल के बाद पाकिस्तान ने भी भारत सीमावर्ती हिस्सों को अपना बताते हुए विवादित नक्शा जारी किया है। दरअसल इमरान खान ने मंगलवार को बैठक के दौरान पाकिसतन का नया नक्शा जारी किया है, इस नक्शे में पाकिस्तान ने लद्दाख, जम्मू-कश्मीर के सियाचिन समेत गुजरात के जूनागढ़ को पाकिस्तान का हिस्सा बताया है।
वहीं, बैठक के बाद पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने यह ऐलान करते हुए दावा किया है कि भारत ने यहां अवैध तरीके से निर्माण करा रखा है। यही नहीं, यह मानते हुए कि सर क्रीक में भारत के साथ उसका विवाद है, पाकिस्तान ने साफ कह दिया है कि उसने इस इलाके को अपने नक्शे में शामिल कर लिया है।
बता दें कि पाकिस्तान सदियों से लद्दाख और जम्मू-कश्मीर को अपना हिस्सा बताते आया है, लेकिन अब पाकिस्तान ने गुजरात के जूनागढ़ को भी शामिल कर नया नक्शा जारी किया है। पाकिस्तान ने नए मैप में जहां भारतीय क्षेत्रों पर अपना दावा ठोका है, वहीं जिन हिस्सों को लेकर चीन और भारत के बीच विवाद चल रहा है, उन्हें ‘अनडिफाइंड फ्रंटियर’ करार दिया है।
Pakistan has released a political map which shows Kashmir as part of Pakistan. Now only if the PM could issue the map of Germany-Japan border too.. pic.twitter.com/Z7UQbzPkpd
— Naila Inayat नायला इनायत (@nailainayat) August 4, 2020
भारत का करारा जवाब
पाकिस्तान की ओर से विवादित नक्शा जारी किए जाने के बाद भारत की ओर प्रतिक्रिया दी गई है। भारत की ओर से प्रतिक्रिया में कहा गया कि यह बेतुका राजनीतिक कार्य है। पूरी तरह रातनीति से प्रेरित है। इन हास्यास्पद दावों की न तो कानूनी वैधता है और न ही अंतरराष्ट्रीय विश्वसनीयता। वास्तव में, यह सीमा पार से आतंकवादियों को भारत में भेजने के पाकिस्तान के जुनून की वास्तविकता की पुष्टि करता है।
ब्रिटेन ने अवैध आव्रजन पर नकेल कसने के लिए नए…
3 hours ago