डोंगरगढ़ः छत्तीसगढ़ में एक दिसंबर से धान खरीदी शुरू हो चुकी है। रोजाना धान खरीदी केंद्रों के माध्यम से सरकार किसानों का धान खरीद रही है। लेकिन किसानों को रोजाना धान खरीदी केंद्रों में अव्यवस्था से दो चार होना पड़ रहा है। ऐसा ही एक मामला राजनांदगांव के पटेवा धान खरीदी केंद्र से सामने आया है, जहां शहीद आरक्षक की पत्नी से पैसे मांगे गए। मामले में शहीद की पत्नी की शिकायत पर समिति प्रबंधक और कंप्यूटर ऑपरेटर को निलंबित कर दिया गया है।
Read More: कर्जदाताओं को बड़ी राहत, पैसे नहीं चुका पाने पर समाधान के लिए लगा सकते हैं अर्जीः RBI
मिली जानकारी के अनुसार शहीद आरक्षक की पत्नी अपना धान बेचने के लिए पटेवा धान खरीदी केंद्र पहुंची थी। यहां खरीदी केंद्र के कर्मचारियों ने शहीद की पत्नी से धान बेचने के लिए पैसे मांगे। शहीद की पत्नी ने पैसे की मांग किए जाने को लेकर शिकायत की थी, जिसके बाद केंद्र के समिति प्रबंधक सुरेश शर्मा और कंप्यूटर ऑपरेटर को निलंबित कर दिया गया।