नई दिल्ली। INX मीडिया मामले में गिरफ्तार पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम को बीती रात CBI के लॉकअप में ही गुजारनी पड़ी। आज सीबीआई के विशेष राउज एवेन्यू कोर्ट में उन्हें पेश किया जाएगा। इससे पहले राम मनोहर लोहिया अस्पताल के डॉक्टरों ने CBI मुख्यालय पहुंचकर चिदंबरम का मेडिकल चेकअप किया।
ये भी पढ़ें: कैंसर से जंग हार गया रॉयल बंगाल टाइगर ‘सतपुड़ा’, मैत्री गार्डन में पसरा सन्नाटा
आपको बता दें कि 24 घंटे तक गायब रहने के बाद बुधवार रात चिदंबरम को CBI और दिल्ली पुलिस ने उनके आवास से गिरफ्तार किया था। जोरबाग स्थित उनके आवास के भीतर CBI की टीम
दीवार फांदकर पहुंची, जहां दो घंटे तक जमकर ड्रामा हुआ। घर के बाहर चिदंबरम समर्थकों ने हंगामा और नारेबाजी की।
ये भी पढ़ें: हाईकोर्ट ने जारी किया सिविल जज परीक्षा के परिणाम, लड़कियों ने मारी बाजी, देखें
इससे पहले कांग्रेस दफ्तर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए चिदंबरम ने खुद को पूरे मामले में बेगुनाह बताया। उन्होंने कहा कि इस मामले में लोगों को गुमराह किया जा रहा है। उनका कहना है कि INX मीडिया मामले में, मुझ पर किसी भी अपराध का आरोप नहीं है, और न ही मेरे परिवार के किसी सदस्य पर, चिंदबरम ने पूरे मामले में आरोप लगाते हुए कहा कहा है कि उन्हें फंसाने जा रहा है।