भोपाल/जबलपुर: कोरोना संक्रमण के चलते प्रदेश में हाहाकार मचा हुआ है। हालात दिन ब दिन खराब होते नजर आ रहे हैं। वहीं, ऑक्सीजन की कमी के चलते रोजाना मौत के आंकड़ों का एक नया रिकॉर्ड बन रहा है। हालात को देखते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में 37 ऑक्सीजन प्लांट लगवाने का फैसला लिया है।
सीएम शिवराज की ओर से जारी निर्देश के अनुसार प्रदेश के 37 जिलों में एक से तीन माह भीतर ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाएंगे। शिवराज सरकार के इस फैसले से भविष्य की दिक्कतें समाप्त होंगी। उन्होंने यह भी कहा है कि पीआईयू स्थल चयन करें और कार्य तेजी से हो।
वहीं, दूसरी ओर मेडिकल अस्पताल और सेना के अस्पताल करीब 34 टन लिक्विड ऑक्सीजन पहुंचाई गई है। बताया गया कि विधायक तरुण भनोत ने राउरकेला से आये 2 टैंकरों को रिसीव किया है। बता दें कि सांसद विवेक तन्खा उद्योगपति नवीन जिंदल से निवेदन किया था, जिसके बाद लिक्विड ऑक्सीजन भिजवाए गए हैं।
Read More: इन 6 गांवों में हुआ कोरोना का विस्फोट, जिला प्रशासन ने बनाया कंटेनमेंट जोन
बता दें कि शहडोल मेडिकल कॉलेज में 12 मरीजों की मौत हो गई है। एडीएम के मुताबिक सभी मरीजों की स्थिति काफी गंभीर थी, जिसके कारण उनकी मौत हुई है। वहीं परिजनों ने ऑक्सीजन की कमी के कारण मौत होने का आरोप लगाया है। डीन ने ऑक्सीजन की कमी से मौत होने की बात को नकारा है। हालांकि उन्होंने ने लिक्विड ऑक्सीजन में कमी से दबाव की बात को जरुर माना है।