रायपुरः कोरोना संक्रमण के इस दौर में ऑक्सीजन की कमी को लेकर देश के कई राज्यों में हाहाकार मचा हुआ है। अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी के चलते मौत की भी खबरें लगातार सामने आ रही है। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि छत्तीसगढ़ के 14 जिलों में पीएसए ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया जाएगा।
मिली जानकारी के अनुसार पीएम केयर के माध्यम से प्रदेश के 4 जिलों में पीएसए ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया जाएगा। बताया गया कि छत्तीसगढ़ के बस्तर, बीजापुर, बिलासपुर, दंतेवाड़ा, धमतरी, दुर्ग, जशपुर, कांकेर, कोरबा, कोरिया, महासमुंद, रायगढ़, रायपुर और राजनांदगांव में पीएसए चिकित्सा ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्रों की स्थापना की जाएगी।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में कल 16731 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिल थे और बीते 24 घंटे में 13097 मरीज डिस्चार्ज, स्वस्थ हुए थे। वहीं दूसरी ओर कल 218 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई थी। प्रदेश में अब तक 7111 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है।
कल 16731 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6 लाख 39 हजार 696 संक्रमित हो गई है। छत्तीसगढ़ में अब तक 5 लाख 09 हजार 622 मरीज स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 1,22,963 हो गई है।
Follow us on your favorite platform: