नक्सलियों के बिछाए गए 50 से ज्यादा आईईडी हुए ब्लास्ट, आकाशीय बिजली बनी कारण | Over 50 IED blasts, were planted by Maoists

नक्सलियों के बिछाए गए 50 से ज्यादा आईईडी हुए ब्लास्ट, आकाशीय बिजली बनी कारण

नक्सलियों के बिछाए गए 50 से ज्यादा आईईडी हुए ब्लास्ट, आकाशीय बिजली बनी कारण

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:31 PM IST
,
Published Date: June 22, 2019 3:26 pm IST

बलरामपुर। जिले के चुनचुना पुदांग से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। नक्सलियों के बिछाए गए आईईडी में ब्लास्ट हुआ है। 50 से अधिक आईडी ब्लास्ट की बात कही जा रही है। इन आईईडी में ब्लास्ट आकाशीय बिजली से हुआ है।

ये आईईडी जवानों के लिए लगाए गए थे। हालांकि इन विस्फोट से जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। ब्लास्ट की खबर मिलते ही पुलिस और सीआरपीएफ की कई टीमें सर्चिंग में निकल गई हैं। बता दें कि बलरामपुर के शंकरगढ़, कुसमी व चांदो को नक्सल मामले में संवेदनशील माना जाता है।

यह भी पढ़ें : बीजेपी के विरोध-प्रदर्शन को कांग्रेस ने बताया बेमन से किया हुआ, प्रवक्ता तिवारी ने कसा तंज 

इनमें चुनचुना पदांग सबसे संवेदनशील माना जाता है, और आईईडी ब्लास्ट भी इसी इलाके में हुआ है। पुलिस अब इस सवाल का जवाब तलाश करने में लगी है कि इलाके में लगातार सर्चिंग के बाद भी नक्सली इतने आईईडी लगाने में सफल रहे, और उन्होंने यह लगाए कब।

 
Flowers